ETV Bharat / state

लोडर चालक से सेल्स टैक्स कर्मी ने की धन उगाही, वीडियो वायरल - सेल्स टैक्स कर्मियों ने की धन उगाही

कन्नौज में ओवरलोड व बिना पर्चे के सामान लेकर जा रहे लोडर के चालक से सेल्स टैक्स कर्मी धन उगाही कर रहे हैं. वहीं लोडर चालक ने सेल्स टैक्स कर्मी को रुपये देने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अवैध वसूली के इस मामले में सेल्स टैक्स एडिशनल कमिश्नर संतोष कुमार किसी अन्य गैंग के सक्रिय होने की बात कह रहे हैं.

सेल्स टैक्स कर्मियों ने की धन उगाही
सेल्स टैक्स कर्मियों ने की धन उगाही
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 5:22 PM IST

कन्नौज: एक तरफ यूपी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे कर रही है. वहीं दूसरी ओर जिले में सरकार की साख पर जमकर उनके ही अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला सेल्स टैक्स विभाग से जुड़ा हुआ सामने आया है. सेल्स टैक्स कर्मी चेकिंग के दौरान ओवरलोड व बिना पर्चे के सामान लेकर जा रहे लोडरों से जमकर धन उगाही करने में जुटे हैं. बिना पर्चे और ओवरलोड माल लेकर जा रहे लोडर चालक से सेल्स टैक्स कर्मी द्वारा रुपये लेने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर का बताया जा रहा है.

जानकारी देते संतोष यादव, एसी सेलटैक्स विभाग.
यह है पूरा मामला

दरअसल, होली का पर्व नजदीक आते ही व्यापारियों ने दुकानों में माल का स्टॉक लगाना शुरू कर दिया. ऐसे में व्यापारी टैक्स बचाने के चक्कर में बिना बिल के माल मंगवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बिना पर्चे के जा रहे सामान की सेल्स टैक्स कर्मी सिकंदरपुर इलाके में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक लोडर को बिना पर्चे और ओवरलोड सामान लेकर जाते समय सेल्स टैक्स कर्मियों ने पकड़ लिया. कर्मचारियों ने सामान का बिल दिखाने की बात कही. जिस पर वह सामान का बिल नहीं दिखा सका. ऐसे में एक सेल्स टैक्स कर्मचारी लोडर छोड़ने के नाम पर रुपये की मांग करता है. जिस पर लोडर चालक कर्मचारी को रुपये दे देता है, लेकिन रुपये लेते कर्मचारी का अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही सेल्स टैक्स विभाग में हड़कंप मच गया.

लोडर छोड़ने के बदले लिए रुपये

वायरल वीडियो में एक लोडर चालक बता रहा है कि सेल्स टैक्स विभाग के लोग उससे लोडर छोड़ने के नाम पर पैसा ले गए हैं. उसके लोडर में काफी माल लदा हुआ था. माल तो सही है, लेकिन वह खुद गलती मान रहा है कि माल का पक्का बिल नहीं है. बस इसी गलती का हर्जाना भुगतना पड़ा और उसको डरा धमका कर सेल्स टैक्स विभाग के लोग उससे पैसे ले गए.

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर घटतौली: युवक ने की शिकायत तो मैनेजर ने ऐसी की अभद्रता


धन उगाही करने वाला सेल टैक्स अधिकारी का है ड्राइवर

वीडियो में एक युवक रुपये लेते दिख रहा है. जैसे ही चालक वीडियो बनता है, युवक हाथ में रुपये लेकर तुरंत वहां से निकल जाता है, जबकि पास में ही सेल्स टैक्स विभाग की गाड़ी भी खड़ी नजर आ रही है. सूत्रों की मानें तो धनउगाही करने वाला युवक सेल्स टैक्स विभाग के ही एक अधिकारी का ड्राइवर है, जिसका नाम अनुराग बताया जा रहा है.

'फर्जी गैंग बनाकर हो रही धन उगाही'

रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद सेल्स टैक्स विभाग के एडिशनल कमिश्नर संतोष कुमार मामले में गोलमाल बात करते नजर आए. उन्होंने मामले को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सेल्स टैक्स में अवैध वसूली के नाम पर कोई गैंग सक्रिय है. वो लोग धन उगाही कर रहे हैं.

कन्नौज: एक तरफ यूपी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे कर रही है. वहीं दूसरी ओर जिले में सरकार की साख पर जमकर उनके ही अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला सेल्स टैक्स विभाग से जुड़ा हुआ सामने आया है. सेल्स टैक्स कर्मी चेकिंग के दौरान ओवरलोड व बिना पर्चे के सामान लेकर जा रहे लोडरों से जमकर धन उगाही करने में जुटे हैं. बिना पर्चे और ओवरलोड माल लेकर जा रहे लोडर चालक से सेल्स टैक्स कर्मी द्वारा रुपये लेने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर का बताया जा रहा है.

जानकारी देते संतोष यादव, एसी सेलटैक्स विभाग.
यह है पूरा मामला

दरअसल, होली का पर्व नजदीक आते ही व्यापारियों ने दुकानों में माल का स्टॉक लगाना शुरू कर दिया. ऐसे में व्यापारी टैक्स बचाने के चक्कर में बिना बिल के माल मंगवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बिना पर्चे के जा रहे सामान की सेल्स टैक्स कर्मी सिकंदरपुर इलाके में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक लोडर को बिना पर्चे और ओवरलोड सामान लेकर जाते समय सेल्स टैक्स कर्मियों ने पकड़ लिया. कर्मचारियों ने सामान का बिल दिखाने की बात कही. जिस पर वह सामान का बिल नहीं दिखा सका. ऐसे में एक सेल्स टैक्स कर्मचारी लोडर छोड़ने के नाम पर रुपये की मांग करता है. जिस पर लोडर चालक कर्मचारी को रुपये दे देता है, लेकिन रुपये लेते कर्मचारी का अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही सेल्स टैक्स विभाग में हड़कंप मच गया.

लोडर छोड़ने के बदले लिए रुपये

वायरल वीडियो में एक लोडर चालक बता रहा है कि सेल्स टैक्स विभाग के लोग उससे लोडर छोड़ने के नाम पर पैसा ले गए हैं. उसके लोडर में काफी माल लदा हुआ था. माल तो सही है, लेकिन वह खुद गलती मान रहा है कि माल का पक्का बिल नहीं है. बस इसी गलती का हर्जाना भुगतना पड़ा और उसको डरा धमका कर सेल्स टैक्स विभाग के लोग उससे पैसे ले गए.

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर घटतौली: युवक ने की शिकायत तो मैनेजर ने ऐसी की अभद्रता


धन उगाही करने वाला सेल टैक्स अधिकारी का है ड्राइवर

वीडियो में एक युवक रुपये लेते दिख रहा है. जैसे ही चालक वीडियो बनता है, युवक हाथ में रुपये लेकर तुरंत वहां से निकल जाता है, जबकि पास में ही सेल्स टैक्स विभाग की गाड़ी भी खड़ी नजर आ रही है. सूत्रों की मानें तो धनउगाही करने वाला युवक सेल्स टैक्स विभाग के ही एक अधिकारी का ड्राइवर है, जिसका नाम अनुराग बताया जा रहा है.

'फर्जी गैंग बनाकर हो रही धन उगाही'

रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद सेल्स टैक्स विभाग के एडिशनल कमिश्नर संतोष कुमार मामले में गोलमाल बात करते नजर आए. उन्होंने मामले को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सेल्स टैक्स में अवैध वसूली के नाम पर कोई गैंग सक्रिय है. वो लोग धन उगाही कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.