कन्नौज: जिले की मंडी समिति में सब्जी बेचने के लिए किसानों और सब्जी खरीदने के लिए फुटकर विक्रेताओं को आने-जाने की छूट दी गई थी, लेकिन इन दिनों सुबह होते ही मंडी समिति में लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. तमाम प्रयासों के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिसे देखते हुए एसडीएम सदर शैलेश कुमार ने नए प्लान के तहत अब भीड़ को नियंत्रित करने का फैसला किया है.
![sdm shailesh kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-knj-07-vegetable-retail-buyerswho-do-notreachthe-marketcommittee-willbestrictly-rut-10131_12042020220540_1204f_1586709340_310.jpg)
मंडी से वापसी के वक्त उन्हें सब्जी बेचने की पर्ची मंडी से हर दिन दी जाएगी. जिसे दिखाने के बाद पुलिस कर्मी किसान को परेशान नहीं करेंगे. एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंडी में आम खरीददारों को नहीं आने दिया जाएगा. यदि घर के लिए सब्जी खरीदने कोई मंडी जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.