कन्नौज: शनिवार सुबह सदर एसडीएम शैलेष कुमार व सीओ श्रीकांत प्रजापति ने मंडी समिति का निरीक्षण किया. मंडी में लगी सब्जियों के दुकानदारों से कहा कि जो रेट हो वही रेट पर सब्जी बेचे. यदि शिकायत मिलती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
अधिक दामों पर सब्जी बेचने पर होगी कार्रवाई
मंडी में पहुंचे लोगों से भी अपील की जा रही है कि आप लोग घर में ही रहें. ठेले वाले उसी रेट में घर पर ही सब्जी आकर देंगे. कुछ ठेली वालो को भी समझाया गया है कि ज्यादा रेट पर सब्जी न बेचे. अगर ऐसा आगे पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. उपजिलाधिकारी के आदेश पर मंडी समिति ने सभी सब्जियों की रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
अब इन दामों पर अब मिलेगी सब्जियां
आलू 18 से 20 रुपए किलो, प्याज 28 से 30 रुपए किलो, टमाटर 30 से 32 रुपए किलो, मिर्च 60 से 70 रुपए किलो, गोभी 8 से 12 रुपए पीस, बैगन 20 से 25 रुपए किलो, लौकी 15 से 20 रुपए किलो, भिण्डी 60 से 65 रुपए किलो, कद्दू 20 से 22 रुपए किलो, शिमला मिर्च 40 से 45 रुपए किलो, पालक 12 से 15 रुपये किलो और खीरा 15 से 20 रुपए किलो की रेट लिस्ट तैयार की है. इन्ही रेटों पर सभी को सब्जी उपलब्ध कराएं जाएंगे.