लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कोर्ट परिसर, बैंक, मेट्रो, रेलवे स्टेशन, तीर्थ स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को दी जाएगी. इन स्थानों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपीएसएसएफ) का गठन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स पीएसी की 5 बटालियन से गठित होगी. इस फ़ोर्स को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा. इसे खास तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके. फोर्स में तैनात जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए खास तरह से ट्रेंड किया जाएगा.
दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए थे. इसके बाद पुलिस विभाग लगातार कोर्ट परिसर, सार्वजनिक स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों में जुटा था. हालांकि, पहले ही स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को लेकर चर्चा हो रही थी. अब उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को लेकर पुलिस विभाग में तैयारियां भी तेज हो गई हैं और जल्द ही स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया जाएगा. इसके बाद इस पोस्ट में तैनात जवानों को उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनाती दी जाएगी.
लखनऊ: अब UPSSF करेगी कोर्ट परिसर-सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा, CISF की तर्ज पर होगा गठन - up special security force will setup in public places
उत्तर प्रदेश में कोर्ट परिसर, बैंक, मेट्रो, रेलवे स्टेशन, तीर्थ स्थानों पर अब उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती की जाएगी. बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए थे.
![लखनऊ: अब UPSSF करेगी कोर्ट परिसर-सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा, CISF की तर्ज पर होगा गठन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7788468-587-7788468-1593232646773.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कोर्ट परिसर, बैंक, मेट्रो, रेलवे स्टेशन, तीर्थ स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को दी जाएगी. इन स्थानों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपीएसएसएफ) का गठन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स पीएसी की 5 बटालियन से गठित होगी. इस फ़ोर्स को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा. इसे खास तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके. फोर्स में तैनात जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए खास तरह से ट्रेंड किया जाएगा.
दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए थे. इसके बाद पुलिस विभाग लगातार कोर्ट परिसर, सार्वजनिक स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों में जुटा था. हालांकि, पहले ही स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को लेकर चर्चा हो रही थी. अब उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को लेकर पुलिस विभाग में तैयारियां भी तेज हो गई हैं और जल्द ही स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया जाएगा. इसके बाद इस पोस्ट में तैनात जवानों को उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनाती दी जाएगी.