ETV Bharat / state

किसानों के लिए सरकार ने भेजी 2.5 करोड़ की मदद, भारी बारिश में 16 हजार किसानों की बर्बाद हो गई थी फसल

कन्नौज जिले में अक्टूबर माह में हुई भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के लिए सरकार ने भेजी 2.5 करोड़ की मदद. जिला प्रशासन ने पीड़ित किसानों के खातों में आर्थिक मदद भेजने का काम किया शुरू.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:39 PM IST

कन्नौज : बीते अक्टूबर माह में जिले में हुई भारी बारिश से बर्बाद हुए किसानों की फसल के लिए सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये की मदद (2.5 crore financial help for farmers) भेजी गई है. जिला प्रशासन ने पीड़ित किसानों के खातों में आर्थिक मदद भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से जिले में करीब 16 हजार किसानों की चार हजार हेक्टेयर खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. अतिवृष्टि में सबसे ज्यादा तिर्वा तहसील के किसान प्रभावित हुए थे. जिला प्रशासन ने दो दिनों में सभी पीड़ित किसानों के खातों में आर्थिक मदद पहुंचाने का दावा किया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते अक्टूबर माह में इत्रनगरी में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से नुकसान का आंकलन किया गया था. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अतिवृष्टि से 15840 किसानों की करीब चार हजार हेक्टेयर फसल पानी में पूरी तरह से बर्बाद हो गई. सबसे ज्यादा नुकसान तिर्वा तहसील के अंर्तगत आने वाले किसानों का हुआ था.

जानकारी देते एडीएम गजेंद्र सिंह

फसल नुकसान की रिपोर्ट व डिमांड शासन को भेजी गई थी. अतिवृष्टि में बर्बाद हुए किसानों के लिए सरकार की ओर से मदद भेजी गई है. प्रशासन की डिमांड के बाद सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये की मदद भेजी गई है. रुपये मिलने के बाद जिला प्रशासन पीड़ित किसानों के खाते में भेजने का काम शुरू कर दिया है.

इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ जिला कारागार में बंदी ने लगाई फांसी

एडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर के सेकेंड हाफ में अतिवृष्टि हुई थी. उसमें किसानों की 3977 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई थी. संबंधित तहसील के माध्यम से फीडिंग कराई है. फीडिंग के बाद डिमांड जनरेट होती है. अब तक शासन से ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत होकर भेजी गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित किसानों के खातों में अनुबंधित धनराशि भेजी जा रही है. दो दिन में सभी किसानों के खातों में आर्थिक मदद पहुंचा दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : बीते अक्टूबर माह में जिले में हुई भारी बारिश से बर्बाद हुए किसानों की फसल के लिए सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये की मदद (2.5 crore financial help for farmers) भेजी गई है. जिला प्रशासन ने पीड़ित किसानों के खातों में आर्थिक मदद भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से जिले में करीब 16 हजार किसानों की चार हजार हेक्टेयर खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. अतिवृष्टि में सबसे ज्यादा तिर्वा तहसील के किसान प्रभावित हुए थे. जिला प्रशासन ने दो दिनों में सभी पीड़ित किसानों के खातों में आर्थिक मदद पहुंचाने का दावा किया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते अक्टूबर माह में इत्रनगरी में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से नुकसान का आंकलन किया गया था. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अतिवृष्टि से 15840 किसानों की करीब चार हजार हेक्टेयर फसल पानी में पूरी तरह से बर्बाद हो गई. सबसे ज्यादा नुकसान तिर्वा तहसील के अंर्तगत आने वाले किसानों का हुआ था.

जानकारी देते एडीएम गजेंद्र सिंह

फसल नुकसान की रिपोर्ट व डिमांड शासन को भेजी गई थी. अतिवृष्टि में बर्बाद हुए किसानों के लिए सरकार की ओर से मदद भेजी गई है. प्रशासन की डिमांड के बाद सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये की मदद भेजी गई है. रुपये मिलने के बाद जिला प्रशासन पीड़ित किसानों के खाते में भेजने का काम शुरू कर दिया है.

इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ जिला कारागार में बंदी ने लगाई फांसी

एडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर के सेकेंड हाफ में अतिवृष्टि हुई थी. उसमें किसानों की 3977 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई थी. संबंधित तहसील के माध्यम से फीडिंग कराई है. फीडिंग के बाद डिमांड जनरेट होती है. अब तक शासन से ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत होकर भेजी गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित किसानों के खातों में अनुबंधित धनराशि भेजी जा रही है. दो दिन में सभी किसानों के खातों में आर्थिक मदद पहुंचा दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.