कन्नौजः यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जिसमें तिर्वा कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र पीयूष तोमर ने इंटरमीडियट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. पीयूष ने 96.80 प्रतिशत नंबर हासिल किए है. यूपी में चौथा स्थान हासिल करने पर विद्यालय के शिक्षकों व परिजन खुश हैं. छात्र पीयूष ने बताया कि पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी थी.
तिर्वा कस्बा निवासी अरविंद कुमार दीनानाथ इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. अरविंद का बेटा पीयूष और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र पीयूष तोमर को 500 में से 484 नंबर मिले है. बेटे का यूपी के टॉप टेन में नाम आने से माता-पिता व शिक्षक खुशी से फूले नहीं समा रहे है. छात्र पीयूष तोमर ने बताया कि चौथा स्थान हासिल करने पर अच्छा महसूस हो रहा है. बताया कि स्कूल व कोचिंग के माध्यम से पढ़ाई की.
अगर कोई समस्या होती थी तो शिक्षकों से मदद ले लिया करता था. दिन में करीब आठ घंटे व रात को भी पढ़ाई करता था. पीयूष ने बताया कि वह आईआईटी से आगे की पढ़ाई करना चाहता है. छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकों को दिया है. कहा, पढ़ाई में परिजनों ने कभी आर्थिक स्थित आड़े आने नहीं दी. कोरोना काल में मोबाइल से ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई की थी. उसने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाए रखी थी. पिता अरविंद कुमार ने बताया कि पीयूष हर काम नियमित समय पर रहा. कभी भी मोबाइल पर व्यस्त नहीं रहा. पढ़ाई के दौरान ही मोबाइल का इस्तेमाल करता था. अभी तक तो बेटे की पढ़ाई में आर्थिक समस्या नहीं आई थी. लेकिन अब आगे की पढ़ाई प्राइवेट जॉब से कराना मुश्किल लग रहा है.