ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से सवारियों से भरा टेंपो पलटा, महिला की मौके पर मौत - उत्तर प्रदेश न्यूज

कन्नौज के सरायमीरा से अरौल सवारियों को लेकर जा रहे टेंपो को अज्ञात वाहन टक्कर मार दी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य दो महिलाएं घायल हो गईं. मौके से चालक फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो
सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:55 PM IST

कन्नौज: शहर के सरायमीरा से अरौल सवारियों को लेकर जा रहे टेंपो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से भाग निकला. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

गौरतलब है कि गुरूवार को सदर कोतवाली के अंतर्गत सरायमीरा से सवारियों को लेकर एक टेंपो अरौल की ओर जा रहा था. जैसे ही टेंपो मानीमऊ चौकी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बाबा होटल के पास पहुंचा. तभी एक अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर की वजह से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सदिकापुर गांव की रहने वाले हशमुद्दीन की 45 वर्षीय पत्नी खुर्शीदा बेगम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीलम व सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी का किया उद्घाटन, सपाइयों ने जताई नाराजगी

वहीं, घटना के बाद चालक टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस हादसे के चलते जीटी रोड पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आनन-फानन दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, हादसे में महिला की मौत के बाद शव को कब्जे में लेने के बाद मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई.

परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से भाग फरार हो गया है. अन्य टेंपो चालकों के मुताबिक ड्राइवर लापरवाही से टेम्पो चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ. वहीं, चालक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: शहर के सरायमीरा से अरौल सवारियों को लेकर जा रहे टेंपो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से भाग निकला. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

गौरतलब है कि गुरूवार को सदर कोतवाली के अंतर्गत सरायमीरा से सवारियों को लेकर एक टेंपो अरौल की ओर जा रहा था. जैसे ही टेंपो मानीमऊ चौकी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बाबा होटल के पास पहुंचा. तभी एक अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर की वजह से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सदिकापुर गांव की रहने वाले हशमुद्दीन की 45 वर्षीय पत्नी खुर्शीदा बेगम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीलम व सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी का किया उद्घाटन, सपाइयों ने जताई नाराजगी

वहीं, घटना के बाद चालक टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस हादसे के चलते जीटी रोड पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आनन-फानन दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, हादसे में महिला की मौत के बाद शव को कब्जे में लेने के बाद मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई.

परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से भाग फरार हो गया है. अन्य टेंपो चालकों के मुताबिक ड्राइवर लापरवाही से टेम्पो चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ. वहीं, चालक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.