कन्नौजः जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित संत गेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में सड़क पर गिरे एक युवक के ऊपर से कंटेनर निकल गया. जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौगाहे गांव निवासी रणवीर का 20 वर्षीय पुत्र मोहित शुक्रवार की देर रात गांव के ही प्रभात (32) के साथ बाइक से छिबरामऊ जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक एनएच-91 स्थित संत गेस्ट हाउस के पास पहुंची. उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार दोनों लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में मोहित कंटेनर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जबकि प्रभात बाल बाल बच गया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-दिनदहाड़े बुलेट सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से की एक लाख की लूट
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों दोनों को उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल मोहित ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दो भाई व दो बहनों में दूसरे नंबर का था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप