कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर शाम बाइक सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की तिर्वा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना सदर कोतवाली अंतर्गत वशीरापुर भाट गांव की है. दो भाई श्रीराम व गंगाराम रविवार की देर शाम औरेया जनपद के साहर गांव जा रहे थे. बेला कस्बा के पास पहुंचने पर दिबियापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों भाई उछल कर सड़क की दूसरी ओर जा गिरे. हादसे में गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल गंगाराम को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.