ETV Bharat / state

कोचिंग के लिए घर से निकली दो सगी बहनें हुई लापता - कन्नौज की न्यूज हिंदी में

कन्नौज के एक गांव में रहने वालीं दो सगी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

Etv bharat
कोचिंग के लिए घर से निकली दो सगी बहनें हुई लापता, बेटियों की तलाश में भटक रहा पिता
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 3:32 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के एक गांव की रहने वाली दो सगी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. दोनों सगी बहनें घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी. पीड़ित पिता बेटियों की तलाश में भटक रहा है. पिता ने गांव की एक युवती पर बेटियों को गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस पारिवारिक कलह की बात कह रही है. दोनों बहनों की खोज के लिए टीम लगाई गई है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें बताया कि एक 22 वर्षीय पुत्री गोल कुआं स्थित एक कॉन्वेट स्कूल में पढ़ाती है जबकि 16 वर्षीय दूसरी पुत्री बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. आरोप है कि बीते पांच दिसम्बर को गांव की रहने वाली एक युवती लाखन तिराहे पर कम्प्यूटर सेंटर में टाइपिंग सिखाने का झांसा देकर साथ ले गई.

देर रात पुत्रियां घर नहीं लौटी. इसके बाद दोनों की खोजबीन की गई. काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. जब युवती से दोनों बेटियों के बारे पूछा तो उसने जानकारी न होने की बात कही. बताया कि जिस दिन से बेटियां लापता हुई है तब से कम्प्यूटर सेंटर भी बंद है. पीड़ित पिता ने युवती पर ही बेटियों के साथ कुछ गलत करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पिता ने बताया कि दोनों बेटियों को गांव की युवती लेकर गई थी. कोचिंग सेंटर से ही दोनों गायब हो गई है. उनका अभी तक पता नहीं चला है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों बेटियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का सामने आया है. जिस युवती पर आरोप लगाया गया है उससे भी पूछताछ की गई है. उसने बताया कि मां ने डांटा था जिससे नाराज होकर घर से चली गई है. पुलिस टीम दोनों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः आठ साल के बच्चे ने काटी चुटकी, तो मोटर साइकिल से रौंद कर मार डाला

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के एक गांव की रहने वाली दो सगी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. दोनों सगी बहनें घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी. पीड़ित पिता बेटियों की तलाश में भटक रहा है. पिता ने गांव की एक युवती पर बेटियों को गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस पारिवारिक कलह की बात कह रही है. दोनों बहनों की खोज के लिए टीम लगाई गई है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें बताया कि एक 22 वर्षीय पुत्री गोल कुआं स्थित एक कॉन्वेट स्कूल में पढ़ाती है जबकि 16 वर्षीय दूसरी पुत्री बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. आरोप है कि बीते पांच दिसम्बर को गांव की रहने वाली एक युवती लाखन तिराहे पर कम्प्यूटर सेंटर में टाइपिंग सिखाने का झांसा देकर साथ ले गई.

देर रात पुत्रियां घर नहीं लौटी. इसके बाद दोनों की खोजबीन की गई. काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. जब युवती से दोनों बेटियों के बारे पूछा तो उसने जानकारी न होने की बात कही. बताया कि जिस दिन से बेटियां लापता हुई है तब से कम्प्यूटर सेंटर भी बंद है. पीड़ित पिता ने युवती पर ही बेटियों के साथ कुछ गलत करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पिता ने बताया कि दोनों बेटियों को गांव की युवती लेकर गई थी. कोचिंग सेंटर से ही दोनों गायब हो गई है. उनका अभी तक पता नहीं चला है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों बेटियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का सामने आया है. जिस युवती पर आरोप लगाया गया है उससे भी पूछताछ की गई है. उसने बताया कि मां ने डांटा था जिससे नाराज होकर घर से चली गई है. पुलिस टीम दोनों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः आठ साल के बच्चे ने काटी चुटकी, तो मोटर साइकिल से रौंद कर मार डाला

Last Updated : Dec 9, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.