कन्नौज: जनपद में कूड़ा डालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घायल पक्ष की ओर से चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी गई है. तहरीर में इस बात का जिक्र है कि कूड़ा डालने से मना करने पर पड़ोसी पक्ष ने उसके भाई सहित दो लोगों को बुरी तरह से मारा-पीटा है. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसुमखोर निवासी पीड़ित सलाउद्दीन खान ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि हम लोग अपनी चक्की में बैठे हुए थे. इस दौरान मुन्ने और उनके लड़के व सलालुद्दीन और उनके लड़के चक्की में आकर गाली-गलौच करने लगे. चक्की में घुसकर हमारे भाई और उसके साथ मौजूद सफरूद्दीन को बहुत मारा-पीटा और इन लोगों ने तमंचे से फायर भी किये. साथ ही डंडों और बेल्टों से हमारे भाई और सफरूद्दीन को भी बहुत मारा.
अपराधी और शातिर किस्म के हैं विपक्षी
पीड़ित पक्ष ने विपक्षियों को लेकर बताया कि ये लोग बहुत बड़े बदमाश हैं. इनका एक भाई हासिम है, जो 308 में दो महीने से जेल में है. ये लोग कचड़ा डाल रहे थे तो हम लोगों ने मना किया कि कचड़ा न डालो त्योहार का दिन है. इतने में ही यह लोग चक्की में घुसकर मेरे भाई को मारने-पीटने लगे. ये दबंग लोग हैं, जो कहते हैं कि कचड़ा हम डालेंगे तुम चाहे कुछ भी कर लो. ये लोग चार की संख्या में थे. हमारी तरफ से दो लोग बुरी तरह से घायल हैं. इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है. वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर कोतवाल नागेंद्र पाठक ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर तहरीर मिली है. मामले में जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.