कन्नौजः जिले के गुरसहायंगज कोतवाली क्षेत्र में मेला चल रहा था. मेले में हो रही नौटंकी में फरमाइश के गाने पर डांस करने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लाठी डंडे चले. दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला गुरसहायंगज कोतवाली क्षेत्र के बरगावां गांव का हैं. बरगावां गांव में मां दुर्गा देवी का प्राचीन मंदिर स्थित है. हर साल यहां पर दो दिवसीय मेले का आजोयन किया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी मेला का आयोजन किया गया था. मेला आयोजकों की ओर से सोमवार की रात नौटंकी का भी आयोजन किया गया. नौटंकी में फरमाइश के गाने पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इससे मेला में भगदड़ मच गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे. मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वायरल वीडियो जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ेंः गर्लफ्रेंड से बात करने के विवाद में दिनदहाड़े युवक को मारी थी गोली, तीनों आरोपी गिरफ्तार