कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर और मलगई गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया हैं. दोनों मरीज हाल ही में मुंबई से लौटे थे. कोरोना मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन के आदेश पर पूरे इलाके को सील कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. पॉजिटिव मरीज सीएचसी तिर्वा में एडमिट किए गए हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-knj-04-twopositive-patients-found-in-thathiaarea-createdpanic-rut-10131_12052020194013_1205f_1589292613_979.jpg)
मामले को लेकर एसडीएम जयकरन सिंह ने बताया कि दौलतपुर और मलगई गांव में पॉजिटिव मरीजों के परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया हैं. सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कोरोना मरीजों का इलाज जारी है.