कन्नौज: जनपद में गाली-गलौज का विरोध करने पर कुल्हाड़ी से काटकर हुई अधेड़ की हत्या के मामले पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी भी मुख्य आरोपी समेत दो लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चिलमिलैया गांव निवासी रणवीर और रामदास के बीच हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद चल रहा था. बीती 14 अगस्त की शाम रामदास ने अपने साथियों के साथ मिलकर रणवीर पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रणवीर को बचाने आई दोनों बेटियों को भी उन्होंने लहुलूहान कर दिया था.
मृतक के पुत्र राकेश कुमार ने रामदास, श्यामबाबू, देव, इंद्रेश और बृजेश के खिलाफ पिता की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने श्याम बाबू को हत्या वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. टीम लगातार अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है.
सोमवार को पुलिस ने देव उर्फ नंदराम और ब्रजेश को जगतपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी गांव में बने मंदिर के पास से बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है.