कन्नौज: गाजियाबाद से बिहार माल लेकर जा रहे एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. आग की भयानक लपटों को देखकर चालक ने सुनसान स्थान पर ट्रक को खड़ा कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ट्रक में लगी आग
- आजाद ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक गाजियाबाद से बिहार दवाएं, टायर, जूते-चप्पल और परचून का सामान लेकर जा रहा था.
- अचानक सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर पाल चौराहे के पास ट्रक के केबिन में आग लग गई.
- आग की लपटें देखकर चालक ने भीड़भाड़ वाले स्थान से थोड़ा आगे ले जाकर ट्रक खड़ा कर दिया.
- आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोग आग काबू करने में जुट गए.
- आग की सूचना पर पुलिस के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह दो फायर बिग्रेड को लेकर पहुंचे.
- आग की चपेट में आने से करीब 25 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया और पूरा ट्रक आग से क्षतिग्रस्त हो गया.
बारिश ने बचाई चालक की जान
जिस समय ट्रक में आग लगी उस दौरान बारिश हो रही थी. इससे चालक ने अपने हिस्से की तरफ लगी खिड़कियों को खोल दिया. इसके चलते आग विकराल रूप नहीं ले सकी और चालक और परिचालक आसानी से ट्रक के अंदर से बाहर निकल आये. जिसके बाद धीरे-धीरे आग ट्रक के अंदर माल तक पहुंच गई. परचून, जूता-चप्पल और टायर होने से आग तेजी से फैल गई, जिससे ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया