मिली जानकारी के मुताबिक, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रजईमऊ गांव निवासी बलवीर का 22 वर्षीय पुत्र शिवा सोमवार को अपनी नानी को बाइक से इंदरगढ़ गया था. इंदरगढ़ से वापस लौटते समय गांधी चौराहा के पास तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी.
टैंकर का पहिया शिवा के सिर के ऊपर से निकल गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकरी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी. साथ ही टैंकर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. बेटे का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई.
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता बलवीर बाथम ने टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि मृतक शिवा दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था. बीते 22 अप्रैल को ही मृतक की शादी हुई थी. बेटे की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
इसे पढ़ें- बीमार पशु के इलाज को इस नंबर पर करिए कॉल, घर आएगी वेटेनरी मोबाइल वैन...ये है खासियत