ETV Bharat / state

टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत - सड़क दुर्घटना में एक की मौत

टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत
टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 6:01 PM IST

17:32 April 25

कन्नौज : जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहा के पास बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया. सिर से पहिया निकलने की वजह से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 22 अप्रैल को हुई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रजईमऊ गांव निवासी बलवीर का 22 वर्षीय पुत्र शिवा सोमवार को अपनी नानी को बाइक से इंदरगढ़ गया था. इंदरगढ़ से वापस लौटते समय गांधी चौराहा के पास तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी.

टैंकर का पहिया शिवा के सिर के ऊपर से निकल गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकरी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी. साथ ही टैंकर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. बेटे का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई.

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता बलवीर बाथम ने टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि मृतक शिवा दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था. बीते 22 अप्रैल को ही मृतक की शादी हुई थी. बेटे की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

इसे पढ़ें- बीमार पशु के इलाज को इस नंबर पर करिए कॉल, घर आएगी वेटेनरी मोबाइल वैन...ये है खासियत

17:32 April 25

कन्नौज : जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहा के पास बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया. सिर से पहिया निकलने की वजह से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 22 अप्रैल को हुई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रजईमऊ गांव निवासी बलवीर का 22 वर्षीय पुत्र शिवा सोमवार को अपनी नानी को बाइक से इंदरगढ़ गया था. इंदरगढ़ से वापस लौटते समय गांधी चौराहा के पास तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी.

टैंकर का पहिया शिवा के सिर के ऊपर से निकल गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकरी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी. साथ ही टैंकर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. बेटे का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई.

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता बलवीर बाथम ने टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि मृतक शिवा दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था. बीते 22 अप्रैल को ही मृतक की शादी हुई थी. बेटे की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

इसे पढ़ें- बीमार पशु के इलाज को इस नंबर पर करिए कॉल, घर आएगी वेटेनरी मोबाइल वैन...ये है खासियत

Last Updated : Apr 25, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.