ETV Bharat / state

कन्नौज: हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आया ट्रक, झुलसा वृद्ध - छिबरामऊ न्यूज

यूपी के कन्नौज में छिबरामऊ के खुबरियापुर ताजपुर रोड पर एक ट्रक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया. इससे ट्रक में करंट उतर आया. झटका लगने पर ड्राइवर और अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं एक वृद्ध करंट लगने से झुलस गया.

kannauj news
हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आया ट्रक.
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 3:17 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ के खुबरियापुर ताजपुर रोड पर माल लादकर जा रहा एक ट्रक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया. इससे ट्रक में करंट उतर आया. आनन फानन में ड्राइवर और अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक वृद्ध करंट लगने से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुख्य तथ्य

  • छिबरामऊ के खुबरियापुर ताजपुर रोड पर एक ट्रक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया.
  • हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से ट्रक में करंट उतर आया.
  • करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी बृजेश कुमार हिमाचल प्रदेश में रहकर ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. बताया जा रहा है कि वह तीन दिन पहले ट्रक लेकर कानपुर से कबाड़ा लादकर पंजाब के गोविंदगढ़ जा रहा था. पंजाब जाते समय वह अपने गांव में रुक गया. दो दिन से वह गांव में ही रुका था. जब वह ट्रक लेकर पंजाब के लिए रवाना हुआ तो गांव के ही मंशीचरण, शिव शंकर और हीरा भी बैठ गए. जैसे ही ट्रक खुबरियापुर ताजपुर रोड पर पहुंचा. तभी ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया., जिससे ट्रक में करंट उतर आया.

झटका लगते ही ड्राइवर समेत सभी लोग ट्रक से नीचे कूद पड़े. हादसे में मंशीचरन (75) गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में वृद्ध को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि वह ट्रक में रखा गमछा उठाने गया था, तभी करंट की चपेट में आ गया.

कन्नौज: छिबरामऊ के खुबरियापुर ताजपुर रोड पर माल लादकर जा रहा एक ट्रक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया. इससे ट्रक में करंट उतर आया. आनन फानन में ड्राइवर और अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक वृद्ध करंट लगने से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुख्य तथ्य

  • छिबरामऊ के खुबरियापुर ताजपुर रोड पर एक ट्रक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया.
  • हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से ट्रक में करंट उतर आया.
  • करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी बृजेश कुमार हिमाचल प्रदेश में रहकर ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. बताया जा रहा है कि वह तीन दिन पहले ट्रक लेकर कानपुर से कबाड़ा लादकर पंजाब के गोविंदगढ़ जा रहा था. पंजाब जाते समय वह अपने गांव में रुक गया. दो दिन से वह गांव में ही रुका था. जब वह ट्रक लेकर पंजाब के लिए रवाना हुआ तो गांव के ही मंशीचरण, शिव शंकर और हीरा भी बैठ गए. जैसे ही ट्रक खुबरियापुर ताजपुर रोड पर पहुंचा. तभी ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया., जिससे ट्रक में करंट उतर आया.

झटका लगते ही ड्राइवर समेत सभी लोग ट्रक से नीचे कूद पड़े. हादसे में मंशीचरन (75) गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में वृद्ध को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि वह ट्रक में रखा गमछा उठाने गया था, तभी करंट की चपेट में आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.