कन्नौजः मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न रोकने व तीन तालक पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं. उसके बावजूद तीन तलाक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दहेज की मांग पूरी न होने पर अलग-अलग इलाकों में दो पतियों ने तीन तलाक देकर अपनी पत्नियों को घर से निकाल दिया. पीड़ित महिलाओं ने संबंधित थानों में पहुंचकर पति व ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
तीन तलाक का पहला मामला गुरसहायगंज कस्बा मोहल्ला मुजाहिद नगर सर्विस रोड का है. मोहल्ला निवासी चांदनी बेगम ने गुरसहायगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 20 नवम्बर 2020 को उसका निकाह दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के ब्लॉक 499 सी निवासी मोहम्मद वाहिद पुत्र कमरूद्दीन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था. शादी के बाद से ही पति वाहिद, ससुर कमरुद्दीन, सास शहनाज, जेठ खालिद व जेठानी गुड़िया अतिरिक्त दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग करने लगे.
मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति व ससुरालीजनों ने गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी. जब वह उनकी मांग पूरी नहीं कर सकी तो बीते बुधवार को तीन तलाक बोलकर पति ने तीन तलाक देकर मारपीटकर घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वहीं दूसरा तीन तलाक का मामला सदर कोतवाली क्षेत्र जसौली गांव में सामने आया है. रामपुर मुढेरी गांव निवासी नासिर अली ने अपनी पुत्री साजिया का निकाह जसौली गांव निवासी शहनबाज के साथ 17 दिसम्बर 2019 को किया था. शादी के बाद से पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए की मांग करने लगे. रुपए न मिलने पर ससुरालीजनों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिस पर उसने प्रताड़ना से तंग आकर जिला अस्पताल चौकी में पति व ससुरालीजनों के खिलाफ एक मार्च 2021 शिकायती दिया था. लेकिन ससुरालीजनों ने दवाब बनाकर समझौता करा लिया.
समझौता के बाद जब साजिया घर गई तो पति शहनवाज, ससुर इरफान, जेठानी नाजिया व जेठ रिजवान ने जान से मारने का प्रयास किया. आरोप लगाया है कि पति ने दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए बीते 6 जनवरी को फोन पर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप