कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत व सीडीपीओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद सीडीपीओ को होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि विधायक को पीजीआई में भर्ती कराया गया. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2082 पहुंच गई है. जिला मलेरिया अधिकारी की कोरोना के चलते मौत हो गई है.
तिर्वा विधायक कोरोना संक्रमित
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि तिर्वा विधायक ने मंगलवार को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच कराई थी. जांच में विधायक कैलाश राजपूत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद विधायक को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है. सीएमओ ने बताया कि विधायक को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है, एहतियात के तौर पर पीजीआई में भर्ती कराया गया है. विधायक का छोटा भाई व उनकी पत्नी भी संक्रमित हो चुकी हैं. इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें टीम ने होम आइसोलेट किया है.
जिले में अब तक 2082 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 1777 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. 284 मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके अलावा 21 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.
जिला मलेरिया अधिकारी की कोरोना से मौत
मलेरिया अधिकारी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई. उसके बाद उनको उनके आवास विकास कॉलोनी कल्याणपुर भेज दिया गया. उसके बाद उनकी हालत फिर बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें कानपुर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.