ETV Bharat / state

कन्नौज: चोरों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:43 PM IST

कन्नौज में बेखौफ बदमाशों ने एटीएम से चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे. गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम का शटर टूटा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी.

चोरों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास
चोरों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की सिकंदरपुर चौकी से थोड़ी दूरी पर बुधवार रात बेखौफ बदमाशों ने एटीएम से चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने कैश विंडो तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे. मामले की जानकारी होने पर सीओ छिबरामऊ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही जांच.
यह है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत सिंकदरपुर चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर एक प्राइवेट बैंक का एटीएम लगा है. बुधवार रात चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़कर उसे लूटने का प्रयास किया. एटीएम की कैश विंडो न टूटने की वजह से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके. काफी प्रयास के बाद भी जब कैश विंडो नहीं टूटी तो चोर मौके से भाग निकले.

कैश विंडो नहीं तोड़ पाए चोर

गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम का शटर टूटा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. एटीएम में चोरी के प्रयास की जानकारी मिलते ही छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एटीएम की कैश विंडो न टूटने की वजह से बड़ी घटना होने से बच गई.

कैश सुरक्षित

सीओ शिव कुमार थापा ने बताया कि एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है लेकिन कैश सुरक्षित है. बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की सिकंदरपुर चौकी से थोड़ी दूरी पर बुधवार रात बेखौफ बदमाशों ने एटीएम से चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने कैश विंडो तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे. मामले की जानकारी होने पर सीओ छिबरामऊ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही जांच.
यह है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत सिंकदरपुर चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर एक प्राइवेट बैंक का एटीएम लगा है. बुधवार रात चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़कर उसे लूटने का प्रयास किया. एटीएम की कैश विंडो न टूटने की वजह से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके. काफी प्रयास के बाद भी जब कैश विंडो नहीं टूटी तो चोर मौके से भाग निकले.

कैश विंडो नहीं तोड़ पाए चोर

गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम का शटर टूटा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. एटीएम में चोरी के प्रयास की जानकारी मिलते ही छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एटीएम की कैश विंडो न टूटने की वजह से बड़ी घटना होने से बच गई.

कैश सुरक्षित

सीओ शिव कुमार थापा ने बताया कि एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है लेकिन कैश सुरक्षित है. बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.