कन्नौज: इन दिनों समूचा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. ऐसे में जहां लोग ठंड से बचने के जतन में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर चोर भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसी ही चोरी की दो वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है, जबकि पुलिस का दावा है कि वह क्षेत्र में गस्त पर रहती है, ऐसे में इस तरह की वारदातें होना पुलिस की सतर्कता पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है.
दलापुरवा और ढिपारा गांव में चोरों ने बोला धावा
तालग्राम थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमोलर चैकी क्षेत्र में चोरों ने बीती रात दो घरों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें ढिपारा गांव में रामानंद कनौजिया नाम के एक वकील के घर को चोरों ने निशाना बनाकर वहां से नकदी और घर में रखे सामान पर हाथ साफ किया है. इसके साथ ही इसी अमोलर चौकी क्षेत्र के ग्राम दलापुरवा निवासी गोविंद सिंह के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस इन दोनों घटनाओं की विवेचना की बात कर रही है.
डाॅग स्क्वाड की ली जायेगी मदद
पुलिस का कहना है कि वारदात के खुलासे के लिए डाॅग स्क्वाड का सहारा लिया जाएगा. जल्द ही वारदातों का खुलासा कर दिया जाएगा.
विवेचना करके उसमें जो दोषी व्यक्ति हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई जायेगी. इस कार्रवाई में हमारे जितने भी संसाधन हैं, हम उसकी मदद लेंगे.
-अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक