ETV Bharat / state

बंद पड़े मकान में चोरी कर रहे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कन्नौज पुलिस

सौरिख थाना क्षेत्र में लॉ कॉलेज के सामने स्थित बंद पड़े मकान में चोरी करने गए बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पड़ोसियों को चोरी होने की आहट मिली तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को घर के अंदर से गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 12:07 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र सकरावा रोड लॉ कॉलेज के सामने स्थित बंद पड़े मकान में चोरी करने गए बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पड़ोसियों को चोरी होने की आहट मिली तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद दो बदमाशों को घर के अंदर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है. मकान से लाखों रुपए की जेवरात व 20 हजार की नगदी गायब है.


यह भी पढे़- सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना, बोले- प्रदेश की पहचान दिव्य और भव्य कुंभ से, सैफई महोत्सव वाले इतिहास ही रहेंगे


क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा रोड स्थित लॉ कॉलेज के सामने कंपोजिट विद्यालय बैगवा विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज सिंह पाल पुत्र कालीचरण का मकान बना हुआ है. वह अपने परिवार के साथ 24 जनवरी को भतीजी की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैतृक गांव सकरावा गए थे. बीती रात बंद पड़े मकान में चोरी के इरादे से बदमाश घुस गए. मकान में चोरी होने की आहट मिलते ही पड़ोसियों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मुठभेड़ की आशंका पर भारी पुलिस बल मौके पर बुला लिया.

जिसके बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर ली. जब काफी देर तक बदमाश बाहर नहीं आए तो पुलिस ने मकान की दीवार तोड़कर दो बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस को बदमाशों को पकड़ने के लिए करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की सक्रियता के चलते चोरी की वारदात होने से बच गई.

वहीं मामले की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पीड़ित तेज पाल सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को भतीजी की गोद भराई कार्यक्रम में गए थे और तब से वहीं पर ही थे. बताया कि घर से दो सोने की चैन, दो अंगूठी, चांदी की चैन, पायल व 20 हजार की नगदी गायब है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र सकरावा रोड लॉ कॉलेज के सामने स्थित बंद पड़े मकान में चोरी करने गए बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पड़ोसियों को चोरी होने की आहट मिली तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद दो बदमाशों को घर के अंदर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है. मकान से लाखों रुपए की जेवरात व 20 हजार की नगदी गायब है.


यह भी पढे़- सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना, बोले- प्रदेश की पहचान दिव्य और भव्य कुंभ से, सैफई महोत्सव वाले इतिहास ही रहेंगे


क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा रोड स्थित लॉ कॉलेज के सामने कंपोजिट विद्यालय बैगवा विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज सिंह पाल पुत्र कालीचरण का मकान बना हुआ है. वह अपने परिवार के साथ 24 जनवरी को भतीजी की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैतृक गांव सकरावा गए थे. बीती रात बंद पड़े मकान में चोरी के इरादे से बदमाश घुस गए. मकान में चोरी होने की आहट मिलते ही पड़ोसियों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मुठभेड़ की आशंका पर भारी पुलिस बल मौके पर बुला लिया.

जिसके बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर ली. जब काफी देर तक बदमाश बाहर नहीं आए तो पुलिस ने मकान की दीवार तोड़कर दो बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस को बदमाशों को पकड़ने के लिए करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की सक्रियता के चलते चोरी की वारदात होने से बच गई.

वहीं मामले की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पीड़ित तेज पाल सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को भतीजी की गोद भराई कार्यक्रम में गए थे और तब से वहीं पर ही थे. बताया कि घर से दो सोने की चैन, दो अंगूठी, चांदी की चैन, पायल व 20 हजार की नगदी गायब है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.