ETV Bharat / state

चोरों ने एक साथ पांच घरों में की चोरी, लाखों के जेवरात व नकदी पार - कन्नौज क्राइम खबर

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग स्थित पांच घरों को चोरों ने एक साथ निशाना बना लिया. चोरों ने इन पांचों घरों से लाखों रुपये की नकदी व जेवरात पार कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.

चोरों ने एक साथ पांच घरों में की चोरी
चोरों ने एक साथ पांच घरों में की चोरी
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 12:36 PM IST

कन्नौज: सर्दी का मौसम आते ही चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. चोरों ने सौरिख थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग स्थित पांच घरों को एक साथ निशाना बना लिया. चोरों ने घरों से लाखों रुपये की नकदी व जेवरात पार कर दिए. सुबह होने पर चोरी की जानकारी हो सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एक साथ पांच घरों में हुई चोरी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग स्थित योगेंद्र पाल के घर पर बीते मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया. मकान मालिक अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गया था. चोरों ने सेफ का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार कर दी. इसके बाद चोरों ने शैलेंद्र के घर से दस हजार की नकदी व तीन लाख के जेवरात, अध्यापक राहुल के घर से करीब 15 लाख के जेवरात व 2.40 लाख की नकदी, विनोद गुप्ता व चंद्रभान के घर से भी लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए. बुधवार की सुबह लोगों को चोरी होने की जानकारी हो सकी. पीड़ितों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया.

ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग
एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. चोरी की घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

एक दिन पहले भी हुई थी चोरी
सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी गांव निवासी राममोहन मिश्रा के घर बीते सोमवार की रात चोरों ने धावा बोलकर जेवरात व नकदी पार कर दी थी. वहीं चोरों ने मंगलवार की रात एक साथ पांच घरों को निशाना बना लिया.

एएसपी विनोद कुमार का कहना है कि चोरों ने दो घरों में घटना को अंजाम दिया है. जबकि तीन घरों में चोरी का प्रयास किया. मामले की जांच की जा रही है.

कन्नौज: सर्दी का मौसम आते ही चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. चोरों ने सौरिख थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग स्थित पांच घरों को एक साथ निशाना बना लिया. चोरों ने घरों से लाखों रुपये की नकदी व जेवरात पार कर दिए. सुबह होने पर चोरी की जानकारी हो सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एक साथ पांच घरों में हुई चोरी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग स्थित योगेंद्र पाल के घर पर बीते मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया. मकान मालिक अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गया था. चोरों ने सेफ का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार कर दी. इसके बाद चोरों ने शैलेंद्र के घर से दस हजार की नकदी व तीन लाख के जेवरात, अध्यापक राहुल के घर से करीब 15 लाख के जेवरात व 2.40 लाख की नकदी, विनोद गुप्ता व चंद्रभान के घर से भी लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए. बुधवार की सुबह लोगों को चोरी होने की जानकारी हो सकी. पीड़ितों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया.

ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग
एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. चोरी की घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

एक दिन पहले भी हुई थी चोरी
सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी गांव निवासी राममोहन मिश्रा के घर बीते सोमवार की रात चोरों ने धावा बोलकर जेवरात व नकदी पार कर दी थी. वहीं चोरों ने मंगलवार की रात एक साथ पांच घरों को निशाना बना लिया.

एएसपी विनोद कुमार का कहना है कि चोरों ने दो घरों में घटना को अंजाम दिया है. जबकि तीन घरों में चोरी का प्रयास किया. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.