कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात चोरों का आतंक देखने को मिला. चोरों ने एक ही रात में दो जगहों चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसने पुलिस की नींद हराम कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. हाजी शरीफ पुलिस चौकी के इर्द-गिर्द चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. दोनों ही स्थान पुलिस चौकी के लगभग 100 मीटर की दूरी के अंदर हैं.
पढे़ंः-कन्नौज के जिला अस्पताल में इलाज नहीं बल्कि हो रही है अय्याशी!
हाजी शरीफ दरगाह पर चोरों ने दरगाह में लगे सीसीटीवी के तार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर तीन दानपात्रों को काटकर नकदी चोरी कर ले गये. वहीं दूसरी तहफ बाबा हजारीनाथ मंदिर में चोरों ने 25 किलो के घण्टे चुराये तो वहीं मंदिर परिसर में बने अन्य छोटे-छोटे मंदिरों से भी सामान चुरा ले गये.
पहले भी मंदिर में हो चुकी है चोरी
स्थानीय लोगों की माने तो मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. पहले दोनों ही स्थानों पर पुलिस पिकेट लगती थी, लेकिन अब वहां से पुलिस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, जिससे आये दिन चोरी की वारदात होती रहती है. स्थानीय लोगों की माने तो इससे पहले भी बाबा हजारीनाथ मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस इस मामले में आजतक कोई कार्रवाई नहीं की.
हाजी शरीफ दरगाह और बाबा हजारीनाथ मन्दिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर से घंटा और दरगाह से दानपात्र से चोरी किया गया है. मामले पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है.
-विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक