कन्नौज: सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र से महज चंद कदमों की दूरी पर सोमवार को बदमाशों ने उरई क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर पर हमला (Attack on crime branch so) कर कार लूट ली. इंस्पेक्टर उरई से बदायूं एविडेंस के लिए जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इंस्पेक्टर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस की घेराबंदी होते देख बदमाश कार को फगुहा भट्टा के पास छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, अवधेश कुमार उरई में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. सोमवार की देर शाम वह उरई से बदायूं साक्ष्य एकत्र करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा के पास ओवर ब्रिज के निकट पहुंचे. इसी दौरान वह अपनी गाड़ी खड़ी कर टॉयलेट करने के लिए उतरे. तभी 3 बदमाशों ने उनके ऊपर बट से सिर पर हमला कर दिया. इंस्पेक्टर के घायल होते ही बदमाश कार लेकर फरार हो गए. इंस्पेक्टर से कार लूटने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल इंस्पेक्टर को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तत्काल बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी. बदमाश खुद को घिरता देख लूटी हुई कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा के पास छोड़कर फरार हो गए. मामले को लेकर घायल इंस्पेक्टर ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इलाज के बाद पुलिस घायल इंस्पेक्टर को अपने साथ लेकर चली गई. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: दुकान के किराए को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल