कन्नौज: जिले के तिर्वा कस्बा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को 20 दिन पहले घर से निकलते ही कुछ कार सवारों ने अगवा कर लिया था. पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से किशोरी को घाटमपुर से बरामद कर लिया है. साथ ही किशोरी को अगवा करने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक किशोरी का खेत बिक्री के रुपये के लिए अपहरण किया गया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी बीते 21 फरवरी को घर से निकलने के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का कोई पता न चलने पर मां ने तिर्वा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद तिर्वा पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से कानपुर जनपद के घाटमपुर क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. थाना प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की मां ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद आरोपियों को नामजद कर जेल भेजा जाएगा.
बंधक बनाकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है. उसके इलाज के लिए खेत बेचा था. वह घर से पांच लाख रुपये लेकर मां-पिता के पास प्लॉट पर जा रही थी. जैसे ही वह तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर पहुंची. तभी कार सवार लोगों ने उसको अगवा कर लिया था, जिसके बाद घाटमपुर में उसको कमरे में बंद कर रखा था. बताया कि उसको बंधक बनाकर पांच लोगों ने दुष्कर्म भी किया था. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
हत्या की रचि जा रही थी साजिश
बताया कि जा रहा है कि अपरहणकर्ता किशोरी से रुपये लेने के बाद हत्या की साजिश रच रहे थे. पीड़िता ने बताया कि उसको कमरे से बाहर नहीं निकलने देते थे. एक महिला उसकी 24 घंटे निगरानी करती रहती थी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करते थे.