ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत - हनुमन्त सिंह

यूपी के कन्नौज में सड़क हादसे में घायल 17 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

किशोर की इलाज के दौरान मौत
किशोर की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:50 AM IST

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के विधूना-सौरिख मार्ग पर बाजार से वापस घर जा रहे किशोर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
सौरिथ थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव निवासी हनुमन्त सिंह (17) पुत्र ओमप्रकाश गुरूवार को बाइक से बाजार गया था. बाजार से वापस घर लौटते समय सौरिख-विधूना मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास खड़िनी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से हनुमंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. हेलमेट न लगाए होने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आई. राहगीरों ने किशोर को घायल अवस्था में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव सड़क हादसे में 5 की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान



इलाज के दौरान किशोर ने तोड़ा दम
परिजन आनन-फानन में घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान हनुमंत ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छह भाई बहनों में सबसे छोटा था.

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के विधूना-सौरिख मार्ग पर बाजार से वापस घर जा रहे किशोर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
सौरिथ थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव निवासी हनुमन्त सिंह (17) पुत्र ओमप्रकाश गुरूवार को बाइक से बाजार गया था. बाजार से वापस घर लौटते समय सौरिख-विधूना मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास खड़िनी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से हनुमंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. हेलमेट न लगाए होने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आई. राहगीरों ने किशोर को घायल अवस्था में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव सड़क हादसे में 5 की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान



इलाज के दौरान किशोर ने तोड़ा दम
परिजन आनन-फानन में घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान हनुमंत ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छह भाई बहनों में सबसे छोटा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.