ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के बीच शिक्षकों ने किया रक्तदान - मास्टर हरिबख्श सिंह

कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बीच शिक्षकों ने जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया. शिक्षक नेता व दो बार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रहे चुके मास्टर हरिबख्श सिंह की प्रेरणा से उन्हीं के पुत्र व शिक्षक विवेक सिंह के साथ शैलेन्द्र दुबे, विक्रम सिंह तोमर व पंकज सिंह भदौरिया जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया.

कोरोना महामारी के बीच शिक्षकों ने किया रक्तदान
कोरोना महामारी के बीच शिक्षकों ने किया रक्तदान
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 4:03 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:55 PM IST

कन्नौजः कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बीच शिक्षकों ने जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया. शिक्षक नेता व दो बार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रहे चुके मास्टर हरिबख्श सिंह की प्रेरणा से उन्हीं के पुत्र व शिक्षक विवेक सिंह के साथ शैलेन्द्र दुबे, विक्रम सिंह तोमर व पंकज सिंह भदौरिया जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया.

etv bharat
रक्तदान जीवनदान
इस मौके पर उन्होंने बताया कि ऐसी वैश्विक महामारी के बीच ब्लड बैंक में ब्लड की कमी न होने पाए. इसी प्रयास के चलते उन्होंने यूनाइटेड टीचर्स एसोशिएशन के बैनर तले स्वेच्छा से जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया ताकि समय रहते किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के कारण कई गम्भीर मरीजों को कानपुर व लखनऊ रेफर करना डॉक्टरों की मजबूरी बन गया था.

ऐसे में संकट के समय जरूरतमंद को समय रहते ब्लड मिल सके और वह अपने ही जिले के अस्पताल में इलाज करवाकर स्वस्थ्य हो सकें. इसी प्रयास के चलते रक्तदान करने की एक पहल की है. अन्य लोगों को भी ऐसे वक्त में रक्तदान के लिए सामने आना चाहिए. ऐसा करने से ही हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे.

कन्नौजः कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बीच शिक्षकों ने जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया. शिक्षक नेता व दो बार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रहे चुके मास्टर हरिबख्श सिंह की प्रेरणा से उन्हीं के पुत्र व शिक्षक विवेक सिंह के साथ शैलेन्द्र दुबे, विक्रम सिंह तोमर व पंकज सिंह भदौरिया जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया.

etv bharat
रक्तदान जीवनदान
इस मौके पर उन्होंने बताया कि ऐसी वैश्विक महामारी के बीच ब्लड बैंक में ब्लड की कमी न होने पाए. इसी प्रयास के चलते उन्होंने यूनाइटेड टीचर्स एसोशिएशन के बैनर तले स्वेच्छा से जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया ताकि समय रहते किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के कारण कई गम्भीर मरीजों को कानपुर व लखनऊ रेफर करना डॉक्टरों की मजबूरी बन गया था.

ऐसे में संकट के समय जरूरतमंद को समय रहते ब्लड मिल सके और वह अपने ही जिले के अस्पताल में इलाज करवाकर स्वस्थ्य हो सकें. इसी प्रयास के चलते रक्तदान करने की एक पहल की है. अन्य लोगों को भी ऐसे वक्त में रक्तदान के लिए सामने आना चाहिए. ऐसा करने से ही हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे.

Last Updated : May 28, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.