कन्नौजः कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बीच शिक्षकों ने जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया. शिक्षक नेता व दो बार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रहे चुके मास्टर हरिबख्श सिंह की प्रेरणा से उन्हीं के पुत्र व शिक्षक विवेक सिंह के साथ शैलेन्द्र दुबे, विक्रम सिंह तोमर व पंकज सिंह भदौरिया जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया.
ऐसे में संकट के समय जरूरतमंद को समय रहते ब्लड मिल सके और वह अपने ही जिले के अस्पताल में इलाज करवाकर स्वस्थ्य हो सकें. इसी प्रयास के चलते रक्तदान करने की एक पहल की है. अन्य लोगों को भी ऐसे वक्त में रक्तदान के लिए सामने आना चाहिए. ऐसा करने से ही हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे.