ETV Bharat / state

उफ! ये स्कूल का खाना: दाल की जगह उबला पानी पी रहे बच्चे, ढो रहे सिलेंडर, खा रहे घुन लगी गेहूं की रोटियां, Video

कन्नौज के एक स्कूल में मिड डे मील का खेल सामने आया है. इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 9:59 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

कन्नौजः एक तरफ सरकार प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना चलाकर यूपी के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने में जुटी तो वही दूसरी तरफ स्कूली की जिम्मेदारी संभाल रहे जिम्मेदार सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय का सामने आया है. यहां मासूम बच्चों को दाल के नाम पर उबला पानी परोसा जा रहा है. इतना ही नहीं बच्चों घुन लगे गेहूं की रोटियां खिलाई जा रही है. इसके साथ ही बच्चों से सिलेंडर भी ढुलवाया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वीडियो वायरल होने के बाद कन्नौज की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी मौर्य ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया है.



मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय का है. वायरल वीडियो में बच्चे सिलेंडर ढोते नजर आ रहे हैं. खाने के नाम पर दाल का उबला पानी दिया जा रहा था. स्कूल के अध्यापकों की करतूत का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एक और वीडियो में घुन लगे गेहूं को दिखाया जा रहा है. इसी घुन लगे गेहूं की रोटियां बच्चों को दी जा रही थी. साथ ही जहां खाना बन रहा था वही बच्चों को पढ़ाया जा रहा था.

बता दें कि सरकार की तरफ से सरकारी विद्यालयों में लाखों करोड़ों रुपए का बजट हर साल आवंटित किया जाता है, जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सेहतमंद भोजन मिल सके. इसके बावजूद सरकार की मंशा का शिक्षक बंटाधार कर रहे हैं. बताया गया कि स्कूल में 64 बच्चे पंजीकृत हैं. इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हो सकता है उसे दिन सब्जी बनी हो लेकिन तस्वीर जो बयां कर रही है वह सब पोल खोल रही हैं. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी मौर्य ने फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया था. जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

कन्नौजः एक तरफ सरकार प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना चलाकर यूपी के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने में जुटी तो वही दूसरी तरफ स्कूली की जिम्मेदारी संभाल रहे जिम्मेदार सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय का सामने आया है. यहां मासूम बच्चों को दाल के नाम पर उबला पानी परोसा जा रहा है. इतना ही नहीं बच्चों घुन लगे गेहूं की रोटियां खिलाई जा रही है. इसके साथ ही बच्चों से सिलेंडर भी ढुलवाया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वीडियो वायरल होने के बाद कन्नौज की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी मौर्य ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया है.



मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय का है. वायरल वीडियो में बच्चे सिलेंडर ढोते नजर आ रहे हैं. खाने के नाम पर दाल का उबला पानी दिया जा रहा था. स्कूल के अध्यापकों की करतूत का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एक और वीडियो में घुन लगे गेहूं को दिखाया जा रहा है. इसी घुन लगे गेहूं की रोटियां बच्चों को दी जा रही थी. साथ ही जहां खाना बन रहा था वही बच्चों को पढ़ाया जा रहा था.

बता दें कि सरकार की तरफ से सरकारी विद्यालयों में लाखों करोड़ों रुपए का बजट हर साल आवंटित किया जाता है, जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सेहतमंद भोजन मिल सके. इसके बावजूद सरकार की मंशा का शिक्षक बंटाधार कर रहे हैं. बताया गया कि स्कूल में 64 बच्चे पंजीकृत हैं. इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हो सकता है उसे दिन सब्जी बनी हो लेकिन तस्वीर जो बयां कर रही है वह सब पोल खोल रही हैं. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी मौर्य ने फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया था. जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.