कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये जमा करने गए कोल्ड स्टोर कर्मी के साथ टप्पेबाजी की घटना सामने आई है. टप्पेबाजों ने ब्लेड से झोला काटकर एक लाख रुपये की नगदी पार कर दी. झोला कटा देखकर कर्मी के होश उड़ गए. पीड़ित कर्मी के मुताबिक झोला में 10 लाख रुपये थे, जिसमें उसने पांच लाख रुपये खाता में जमा कर दिए थे. पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है.
पीड़ित ने आनन फानन में पुलिस व बैंक मैनेजर को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. साथ ही पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. पीड़ित ने बताया कि झोला में 10 लाख रुपये थे, जिसमें उसने पांच लाख रुपये खाता में जमा कर दिए थे. दोबारा रुपये जमा करने के लिए लाइन में खड़ा था तभी टप्पेबाजों ने झोला काटकर 50-50 हजार रुपये की दो गड्डी पार कर दी. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.