ETV Bharat / state

कन्नौज के इत्र की खुशबू से महकेगा दक्षिण भारत, दो राज्यों के बीच हुआ करार - सुगंध एवं सरस विकास केंद्र

'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना के अंतर्गत शामिल किए गए कन्नौज के इत्र व्यवसाय की महक दक्षिण भारत के तमिलनाडु प्रदेश में भी महकेगी. तमिलनाडु में इत्र उद्योग की अपार संभावनाओं को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फूलों की खेती की शुरुआत करने के लिए 15 उद्यान अधिकारी और 15 इंडस्ट्रीज को प्रशिक्षण के लिए कन्नौज स्थित सुगंध एवं सरस विकास केंद्र भेजा है.

सुगंध एवं सरस विकास केंद्र, कन्नौज
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 10:07 PM IST

कन्नौज : देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के जिले कन्नौज के इत्र की खुशबू से अब दक्षिण भारत भी महकेगा. इसकी शुरुआत यूपी और तमिलनाडु की सरकार के बीच हुए करार से हुई. तमिलनाडु सरकार के उद्यान व उद्योग विभाग के करीब 30 अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कन्नौज पहुंचा. जहां औषधि फसलों से एसेंसियल आयल निकालने और उनके उत्पादन की बारीकियों को सदस्यों ने समझा.

जिला उद्योग केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ई भास्करन ने जानकारी दी

जानकारी के मुताबिक, 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना के अंतर्गत शामिल किए गए कन्नौज के इत्र व्यवसाय की महक दक्षिण भारत के तमिलनाडु प्रदेश में भी महकेगी. तमिलनाडु में इत्र उद्योग की अपार संभावनाओं को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फूलों की खेती की शुरुआत करने के लिए 15 उद्यान अधिकारी और 15 इंडस्ट्रीज को प्रशिक्षण के लिए कन्नौज स्थित सुगंध एवं सरस विकास केंद्र भेजा है. यहां अधिकारी फूलों और औषधीय फसलों की खेती का प्रशिक्षण लेकर किसानों को जानकारी मुहैया कराने के साथ-साथ उद्योग को बढ़ावा देंगे.

kannauj perfume, cultivation of perfumes in tamilnadu, fragrance and gravity development center, kannauj news, up news
सुगंध एवं सरस विकास केंद्र पहुंचे तमिलनाडु के अधिकारी

तमिलनाडु सरकार के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर भास्करन ने बताया कि तमिलनाडु में सुगंधित और औषधि फसलों की अपार संभावनाएं हैं. यहां से प्रशिक्षण लेकर वो तमिलनाडु राज्य में किसानों को प्रशिक्षित करेंगे. साथ ही इत्र उद्योग के माध्यम से रोजगार और व्यवसाय के साधनों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. सुगंध एवं सरस विकास केंद्र से अर्जित की गई जानकारियों को तमिलनाडु में अपनाएंगे. दो प्रदेशों के बीच होने वाले व्यापार को भी बढ़ावा देंगे.

कन्नौज : देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के जिले कन्नौज के इत्र की खुशबू से अब दक्षिण भारत भी महकेगा. इसकी शुरुआत यूपी और तमिलनाडु की सरकार के बीच हुए करार से हुई. तमिलनाडु सरकार के उद्यान व उद्योग विभाग के करीब 30 अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कन्नौज पहुंचा. जहां औषधि फसलों से एसेंसियल आयल निकालने और उनके उत्पादन की बारीकियों को सदस्यों ने समझा.

जिला उद्योग केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ई भास्करन ने जानकारी दी

जानकारी के मुताबिक, 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना के अंतर्गत शामिल किए गए कन्नौज के इत्र व्यवसाय की महक दक्षिण भारत के तमिलनाडु प्रदेश में भी महकेगी. तमिलनाडु में इत्र उद्योग की अपार संभावनाओं को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फूलों की खेती की शुरुआत करने के लिए 15 उद्यान अधिकारी और 15 इंडस्ट्रीज को प्रशिक्षण के लिए कन्नौज स्थित सुगंध एवं सरस विकास केंद्र भेजा है. यहां अधिकारी फूलों और औषधीय फसलों की खेती का प्रशिक्षण लेकर किसानों को जानकारी मुहैया कराने के साथ-साथ उद्योग को बढ़ावा देंगे.

kannauj perfume, cultivation of perfumes in tamilnadu, fragrance and gravity development center, kannauj news, up news
सुगंध एवं सरस विकास केंद्र पहुंचे तमिलनाडु के अधिकारी

तमिलनाडु सरकार के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर भास्करन ने बताया कि तमिलनाडु में सुगंधित और औषधि फसलों की अपार संभावनाएं हैं. यहां से प्रशिक्षण लेकर वो तमिलनाडु राज्य में किसानों को प्रशिक्षित करेंगे. साथ ही इत्र उद्योग के माध्यम से रोजगार और व्यवसाय के साधनों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. सुगंध एवं सरस विकास केंद्र से अर्जित की गई जानकारियों को तमिलनाडु में अपनाएंगे. दो प्रदेशों के बीच होने वाले व्यापार को भी बढ़ावा देंगे.

Intro:अब दक्षिण में भी महकेगा का कन्नौज का इत्र, तमिलनाडु सरकार और यूपी सरकार के बीच हुवा करार कन्नौज। अब कन्नौज का इत्र दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में भी महकेगा इसकी शुरुवात यूपी सरकार और तमिलनाडु की सरकार के बीच हुए करार से हुई । तमिलनाडु सरकार ने उद्यान व इंडस्ट्रीस डिपार्टमेंट के करीब 30 अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिले सुगंध एवं सरस विकास केंद्र में सुगंधित और औषधि फसलों से एसेंसियल आयल निकाले व उनके उत्पादन की बारीकियों को जानने के लिए पहुचा है।


Body:जानकारी के मुताबिक एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत शामिल किए गए कन्नौज के इत्र व्यवसाय की महक दक्षिण भारत के तमिलनाडु प्रदेश में भी महकेगी । तमिलनाडु में इत्र उद्योग की अपार संभावनाओं को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फूलों की खेती की शुरुआत करने के लिए प्रदेश के लिए 15 उद्यान अधिकारी और 15 इंडस्ट्रीज को प्रशिक्षण के लिए कन्नौज स्थित सुगंध एवं सरस विकास केंद्र भेजा है यहां अधिकारी फूलों का औषधीय फसलों की खेती का प्रशिक्षण लेकर किसानों को जानकारी मुहैया कराने के साथ-साथ वहां उद्योग को बढ़ावा देंगे तमिलनाडु सरकार के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर भास्करन ने बताया कि तमिलनाडु में सुगंधित और औषधि फसलों की अपार संभावनाएं है यहां से प्रशिक्षण लेकर वो तमिलनाडु राज्य में किसानों को प्रशिक्षत करेंगे। साथ ही इत्र उद्योग के माध्यम से रोजगार और ब्यवसाय के साधनों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। सुगंध एवं सरस विकास केंद्र से अर्जित की गई जानकारियों को तमिलनाडु मैं अपनाएंगे और दो प्रदेशों के बीच होने वाले व्यापार को भी बढ़ावा देंगे बाइट डॉ ई भास्करन डिप्टी डायरेक्टर जिला उद्योग केंद्र


Conclusion:नित्य मिश्रा कन्नौज 7007834088 Project 03-07UP_KANNAUJ_UP_NITYA_south me mahkega knj ka itra.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.