कन्नौज : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ तहसील छिबरामऊ में संचालित सामुदायिक किचेन का औचक निरीक्षण करते हुए मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सामुदायिक किचेन में सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए पूर्ण शुद्धता के साथ भोजन बनाया जाने के निर्देश दिए.
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा.निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक किचेन में बने भोजन की गुणवत्ता सही पायी, एवं उपलब्ध कराई जा रही मात्रा के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि भोजन के पैकेट को बड़े बॉक्स में पैक कर उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने छिबरामऊ के तहसीलदार को निर्देश दिए कि सभी वितरित की जा रही किटों को समय से पोर्टल पर फीड कराया जाए.
इसके उपरांत छिबरामऊ विधान सभा की विधायिका अर्चना पांडेय ने प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड में 21000 रुपये का चेक एवं अन्य 40 सम्मानितजनों को जोड़ते हुए एकमुश्त धनराशि कुल 2 लाख 27 हजार 401 रुपये की सहयोग धनराशि दी. छिबरामऊ, तालग्राम, गुरसहायगंज, इंदुइयागंज, अमोलर सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों एवं हॉट स्पॉट पर कार्यरत चिकित्सीय कर्मचारियों के लिए 40 पी.पी.ई. किट फेस कवर के साथ पूर्ण किटें भी उपलब्ध कराई.
इसी क्रम में छिबरामऊ के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री बृजेश कुमार चतुर्वेदी ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड में 15200 रुपये का चेक एवं अन्य 46 सम्मानित एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा 52 हजार 2 सौ रुपये की एकमुश्त धनराशि कुल 67 हज़ार 700 रुपये की सहयोग धनराशि दी. साथ ही साथ छिबरामऊ, तहसील क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों के कार्यों की सराहना करने के उद्देश्य से हैण्ड सैनेटाइजर, हैंड ग्लव्स व मास्क की 30 किटें भी उपलब्ध कराई गई. कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार छिबरामऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे.