कन्नौज: राज्य विधिज्ञ परिषद के उपाध्यक्ष पहली बार जिले के बार एसोसिएशन पहुंचे. जहां अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बार काउंसिल की ओर से कोरोना पीड़ित अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद के लिए उन्हें चेक सौंपे. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी के लिए कुछ न कुछ मदद की है, लेकिन अधिवक्ताओं के लिए किसी प्रकार के आर्थिक पैकेज की घोषणा नहीं की गई है.
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिज्ञ परिषद के उपाध्यक्ष मनोनित होने के बाद अंकज मिश्रा पहली बार कन्नौज पहुंचे. उन्होंने बार काउंसिल की ओर से कन्नौज बार एसोसिएशन को 6 लाख रुपए का चेक सौंपा. साथ ही उन्होंने कहा कि इन रुपयों से कोरोना से पीड़ित अधिवक्ताओं की मदद की जाएगी. वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जो कुछ भी बजट अधिवक्ताओं की मदद के लिए जारी किया गया है, वो बहुत ही कम है. अधिवक्ता हितों के लिए केंद्र सरकार ने कुछ भी नहीं किया है और लगातार अधिवक्ताओं की अनदेखी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि यदि इस तरह अधिवक्ताओं की अनदेखी की जाती रही, तो हम लोग सरकार का विरोध करने के लिए बाध्य होंगे. राज्य विधि विधिज्ञ ने प्रदेश के लिए 10 करोड़ की धनराशि आवंटित की है. जरूरतमंदों को गाइड लाइन के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी. इस मौके पर कन्नौज बार एसोसिएशन के रामभजन पाल, केके यादव, शिवांक वाजपेयी, सौमित्र मिश्र, अनुराग अवस्थी, जीतू श्रीवास्तव, वाहिद कादरी, विकास कुशवाहा, अहमद जमा, ललित कुमार समेत कई वरिष्ठ आधिवक्ता मौजूद रहे.