ETV Bharat / state

चमोली त्रासदी में मारे गए लोगों को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि - सपाइयों ने मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

यूपी के कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड आपदा में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से आपदा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की.

सपाइयों ने मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि
सपाइयों ने मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:59 PM IST

कन्नौज: सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को छिबरामऊ में उत्तराखंड आपदा में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से आपदा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा पार्टी मरने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है. गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूट गया था. इस त्रासदी में कई लोगों की जान चली गई है. ग्लेशियर फटने की वजह से धौली नदी में बाढ़ भी आ गई थी.

जाने क्या है पूरा मामला

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह की अगुवाई में सपा नेता अशोक चौहान, नागेंद्र, योगेंद्र सिंह यादव, ब्रजेश वाल्मीकि, अक्कू भदौरिया, रानू कुरैशी, मेजर सिंह यादव, राजेश कठेरिया, अतुल यादव, आशुतोष दीक्षित आदि कार्यकर्ता छिबरामऊ पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में हुई त्रासदी में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी में हमारे जवानों ने बड़ी तत्परता से काम किया है. उनकी तत्परता से कई लोगों को जिंदा बचा लिया गया. अभी भी कई लोग लापता है. इस आपदा के पीड़ितों के साथ पूरा देश खड़ा है.

मृतक के परिजनों को मिलें 10 लाख रुपये

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने का ऐलान किया है. वह रकम बहुत कम है. सरकार मृतकों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दे.

कन्नौज: सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को छिबरामऊ में उत्तराखंड आपदा में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से आपदा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा पार्टी मरने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है. गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूट गया था. इस त्रासदी में कई लोगों की जान चली गई है. ग्लेशियर फटने की वजह से धौली नदी में बाढ़ भी आ गई थी.

जाने क्या है पूरा मामला

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह की अगुवाई में सपा नेता अशोक चौहान, नागेंद्र, योगेंद्र सिंह यादव, ब्रजेश वाल्मीकि, अक्कू भदौरिया, रानू कुरैशी, मेजर सिंह यादव, राजेश कठेरिया, अतुल यादव, आशुतोष दीक्षित आदि कार्यकर्ता छिबरामऊ पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में हुई त्रासदी में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी में हमारे जवानों ने बड़ी तत्परता से काम किया है. उनकी तत्परता से कई लोगों को जिंदा बचा लिया गया. अभी भी कई लोग लापता है. इस आपदा के पीड़ितों के साथ पूरा देश खड़ा है.

मृतक के परिजनों को मिलें 10 लाख रुपये

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने का ऐलान किया है. वह रकम बहुत कम है. सरकार मृतकों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.