कन्नौज: महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे. अखिलेश यादव मंच पर सम्बोधित कर रहे थे इसी दौरान एक युवक बैरिकेडिंग कूदकर अखिलेश यादव तक पहुंचने की कोशिश करने लगा. उसने अखिलेश यादव से बेरोजगारी पर सवाल किया तो सपा कार्यकर्ता भड़क गए और युवक की पिटाई कर दी.
दरअसल, अखिलेश यादव के संबोधन के दौरान जनता के बीच से एक युवक गोविंद कुमार शुक्ला निकला और अखिलेश से बेरोजगारी को लेकर सवाल कर दिया. इस सवाल पर अखिलेश ने उससे कहा कि तुम किसके आदमी हो बीजेपी के तो नहीं हो. इतना सुनते ही सपा कार्यकर्ता भड़क गए और युवक की पिटाई कर दी. यह देख अखिलेश ने पुलिस को निर्देश दिया कि उसको अपनी सुरक्षा में ले जाएं.
ये भी पढ़ें- गिरिराज की टिप्पणी से नड्डा नाराज, पार्टी ने दी 'हिदायत'
अखिलेश यादव ने घटना को भाजपा की साजिश बताते हुए पुलिस और सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने एक अज्ञात युवक से अपनी जान काे खतरा बताया. उनका कहना था कि एक शख्स उन्हें फोन पर धमकी भरे मैसेज भेजता है और आज एक युवक सभा में इस तरह बैरिकेडिंग पर चढ़कर कूदना चाहता था.
ये भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचे कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मेडिकल छात्रा संग वारदात का उदाहरण देते हुए सरकार पर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भाजपा पर सीधा निशाना साधा. अखिलेश यादव ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आगमन से पहले गुजरात में झुग्गियों के आगे दीवार खड़ी करने पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबों का भला नहीं करने वाले अब उनके आगे दीवार खड़ी कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका को सब पता रहता है, उसके राडार में सबकुछ कैद होता है.