ETV Bharat / state

डेंगू की रोकथाम की मांग को लेकर सपा का प्रदर्शन - सपा कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर प्रदर्शन

कन्नौज जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ दफ्तर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन सौंपते सपा कार्यकर्ता
ज्ञापन सौंपते सपा कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:35 AM IST

कन्नौज : जिले में डेंगू से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. डेंगू से हो रही मौतों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य विभाग को लेकर आक्रोश है. सपा कार्यकर्ताओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप को ज्ञापन सौंपा.

बुधवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. सीएमओ को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोई तैयारी नहीं की है. जबकि हर साल जिले में डेंगू से मौतें होती है, लेकिन उसके बावजूद प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता है. लार्वा आदि छिड़काव के लिए आने वाले बजट का बंदर बांट हो रहा है.

डेंगू प्रभावित इलाकों में लगाया जाए कैंप

उन्होंने कहा कि जिले में करीब 50 लोग काल के गाल में समा गए हैं. जिसको लेकर उन्होंने मांग की है कि जिस गांव के लोग डेंगू से पीड़ित हैं वहां पर चिकित्सा शिविर लगाई जाए. लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन नींद से नहीं जागा तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

प्रदर्शनकारियों में अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, धर्मवीर पाल, उदय वीर, शेखर गिहार, कल्लू शर्मा, वीरपाल, सभासद अनुराग मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, रामवीर कठेरिया, रामचन्द्र कश्यप, दीपू सभासद समेत कई कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किए.

कन्नौज : जिले में डेंगू से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. डेंगू से हो रही मौतों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य विभाग को लेकर आक्रोश है. सपा कार्यकर्ताओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप को ज्ञापन सौंपा.

बुधवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. सीएमओ को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोई तैयारी नहीं की है. जबकि हर साल जिले में डेंगू से मौतें होती है, लेकिन उसके बावजूद प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता है. लार्वा आदि छिड़काव के लिए आने वाले बजट का बंदर बांट हो रहा है.

डेंगू प्रभावित इलाकों में लगाया जाए कैंप

उन्होंने कहा कि जिले में करीब 50 लोग काल के गाल में समा गए हैं. जिसको लेकर उन्होंने मांग की है कि जिस गांव के लोग डेंगू से पीड़ित हैं वहां पर चिकित्सा शिविर लगाई जाए. लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन नींद से नहीं जागा तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

प्रदर्शनकारियों में अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, धर्मवीर पाल, उदय वीर, शेखर गिहार, कल्लू शर्मा, वीरपाल, सभासद अनुराग मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, रामवीर कठेरिया, रामचन्द्र कश्यप, दीपू सभासद समेत कई कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.