कन्नौजः जिले में शुक्रवार को एसडीएम सदर शैलेश कुमार को सपा नेता नवाब सिंह ने ज्ञापन सौंपा और कई सारी समस्याएं गिनाई. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सपा नेता नवाब सिंह ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और लाॅकडाउन के डेढ़ माह में किसानों के सामने बड़ी समस्याएं खड़ी हैं. इसलिए हमने एसीडीएम को ज्ञापन दिया है.
इन दुकानों के खोलने की मांग
उन्होंने बताया कि जिन किसानों के कृषि संसाधन खराब हो गए हैं, उनके सामने विकट समस्या है. इसीलिए हमने मांग की है कि कृषि संबंधित दुकानों के साथ उनके उपकरणों से जुड़ी दुकानें भी खोली जाएं. नवाब सिंह ने बीज भंडार, पंक्चर और मोची की दुकानों को खोलने की भी इजाजत मांगी है.
शराब की दुकानों और गुटखा पर प्रश्न
नवाब सिंह ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मदिरालय खुल रहे हैं और देवालय में ताला लगा है. उन्होंने मांग की है कि अगर मदिरालय सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर खोले गए हैं, तो देवालय भी खोलना चाहिए. नवाब सिंह ने कहा कि गुटखा की दुकानों को खोल दिया गया है और थूकने पर प्रतिबंध है. थूकेंगे तो मुकदमा कायम हो जायेगा. उन्होंने प्रश्न उठाया कि जब इंसान गुटखा खाएगा तो वह क्या करेगा?