कन्नौज: भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि के नामांकन के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद जिले में एक बार फिर सपा-भाजपा समर्थकों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. सपा पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बीजेपी जमकर निशाना साधा. पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बीजेपी समर्थकों पर सपा प्रत्याशी का पर्चा फाड़ने का आरोप लगाया है. कहा कि बीजेपी समर्थकों ने प्रशासन के सामने पत्थर चलाए, जबकि सपा कार्यकर्ताओं पर संगीन धाराओंं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. चेतावनी दी है कि अगर फर्जी मुकदमें गलवाए गए, तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.
सपा कार्यालय में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि के नामांकन के दौरान बीजेपी समर्थकों ने अभद्रता करने के साथ पथराव भी किया. इतना ही नहीं सपा प्रत्याशी का पर्चा तक फाड़ दिया. जबकि उसके उलट सपा समर्थकों पर संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी समर्थक प्रशासन के सामने पथराव व मारपीट करता रहा, उसके बावजूद प्रशासन मौन बना रहा. कार्यकर्ता का गलत तरीके से उत्पीड़न किया जा रहा है.
सदर विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि प्रशासन सरकार के इशारों पर काम कर रहा है. कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है. चेतावनी दी है कि प्रशासन ने फर्जी मुकदमें लगाने बंद नहीं किए, तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जवाब देने को मजबूर होंगे. बीजेपी समर्थकों ने नामांकन के दौरान जमकर उत्पात मचाया है. फिर भी प्रशासन कार्रवाई करने से कट रहा है. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, संजय दुबे, संजू कटियार, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, कौसर खां, हसीब हसन, धमेंद्र कुशवाह, राकेश तिवारी मौजूद रहे.