कन्नौजः छिबरामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्चना पांडेय के विजयी घोषित होते ही सपा प्रत्याशी अरविंद यादव ने धांधली करने का आरोप लगाया है. सपा प्रत्याशी ने प्रशासन के अफसरों पर जबरन हराने का आरोप लगाते हुए मतगणना स्थल पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने रिकाउंटिंग की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर शहर सीट पर योगी आदित्यनाथ ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास
सपा प्रत्याशी अरविंद यादव ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दबाव में अधिकारियों ने हेरफेरी की है. मैं 2700 वोटों से चुनाव जीत गया हूं. मुझे आखिरी राउंड में हरा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह गणना से संतुष्ट नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप