ETV Bharat / state

कन्नौज: सरकार के आश्वासन के बाद भी नहीं बना शहीद स्मारक - pulwama attack

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप कुमार का शहीद स्मारक आज तक नहीं बन पाया है. जिसको लेकर लोगों ने मांग की है कि उनके गांव में शहीद स्मारक बनाया जाए. स्मारक बनाए जाने की बात को लेकर मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया था.

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 1:54 PM IST

कन्नौज: जिले में देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिक प्रदीप कुमार यादव का स्मारक व सड़क मार्ग बनवाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि पुलवामा हमले में शहीद जवान के अंत्येष्टि स्थल को स्मारक का रूप दिया जाए.

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने किया मांग-

  • मुख्यमंत्री द्वारा गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर रखे जाने का वादा किया गया था.
  • शहीद स्मारक स्थल और सड़क बनवाकर शहीद को समर्पित करने का भी वादा किया गया था.
  • संस्था देश की आवाज के सदस्य विगत कारगिल दिवस पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गांव आजान पहुंचे थे.
  • संस्था के सदस्यों ने शहीद के गांव में देखा कि न ही कोई सड़क उनके नाम की थी और ना ही कोई स्मारक बना हुआ था.
  • सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क और स्मारक बनाने कि मांग की.

पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप यादव के अंत्येष्टि स्थल पर स्मारक स्थल और सड़क बनाने के लिए सरकार ने भी बोला था. हम लोग जब गांव में गए हुए थे तो देखा न तो वहां प्रदीप जी का स्मारक बना हुआ है और न ही उनके नाम से कोई रोड बना हुआ है. गांव में जिससे हम लोगों की मांग सीधी-सीधी है कि सरकार से शहीद को जो सम्मान मिलना चाहिए पहली चीज तो स्मारक मिलना चाहिए.
-रंजीत गुप्त, अध्यक्ष, संस्था, देश की आवाज

कन्नौज: जिले में देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिक प्रदीप कुमार यादव का स्मारक व सड़क मार्ग बनवाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि पुलवामा हमले में शहीद जवान के अंत्येष्टि स्थल को स्मारक का रूप दिया जाए.

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने किया मांग-

  • मुख्यमंत्री द्वारा गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर रखे जाने का वादा किया गया था.
  • शहीद स्मारक स्थल और सड़क बनवाकर शहीद को समर्पित करने का भी वादा किया गया था.
  • संस्था देश की आवाज के सदस्य विगत कारगिल दिवस पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गांव आजान पहुंचे थे.
  • संस्था के सदस्यों ने शहीद के गांव में देखा कि न ही कोई सड़क उनके नाम की थी और ना ही कोई स्मारक बना हुआ था.
  • सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क और स्मारक बनाने कि मांग की.

पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप यादव के अंत्येष्टि स्थल पर स्मारक स्थल और सड़क बनाने के लिए सरकार ने भी बोला था. हम लोग जब गांव में गए हुए थे तो देखा न तो वहां प्रदीप जी का स्मारक बना हुआ है और न ही उनके नाम से कोई रोड बना हुआ है. गांव में जिससे हम लोगों की मांग सीधी-सीधी है कि सरकार से शहीद को जो सम्मान मिलना चाहिए पहली चीज तो स्मारक मिलना चाहिए.
-रंजीत गुप्त, अध्यक्ष, संस्था, देश की आवाज

Intro:सरकार के आश्वासन के बाद भी नहीं बना इस शहीद स्मारक

पुलवामा हमले में शहीद हुए कन्नौज के प्रदीप कुमार का शहीद स्मारक आज दिन तक नहीं बन पाया है, जिसको लेकर लोगों ने मांग की है कि उनके गांव में शहीद स्मारक बनाया जाए, जबकि स्मारक बनाए जाने की बात को लेकर मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया था, इसके बावजूद आज भी गांव में विगत दिनों की भांति वैसा ही सब कुछ पड़ा हुआ है, जिसको लेकर देश की आवाज संस्था ने शहीद के सम्मान को लेकर आवाज उठाई है। संस्था के सदस्यों का कहना है कि शहीद का सम्मान तभी मिलता है, जब उसका स्मारक बन जाए। आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:इस संस्था ने की शहीद प्रदीप यादव का स्मारक बनाए जाने की डीएम से मांग

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिक प्रदीप कुमार यादव का स्मारक व सड़क मार्ग बनवाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि पुलवामा हमले में वीर जवान प्रदीप यादव के अंत्येष्टि स्थल को स्मारक का रूप दिया जाए, जिसकी हालत बहुत ही दयनीय है। जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर रखे जाने का वादा किया गया था, जिसको लेकर स्मारक स्थल की सड़क बनवाकर उसे सहित प्रदीप कुमार को समर्पित किया जाए , जिसके लिए संस्था देश की आवाज के सदस्य विगत कारगिल दिवस पर शहीद प्रदीप यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गाव आज़ान पहुंचे थे , जहां आजान गांव में न ही कोई सड़क उनके नाम की थी और ना ही कोई स्मारक बना हुआ था।


Conclusion:संस्था के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने बताया कि प्रदीप यादव जी जो शहीद हुए थे पुलवामा हमले में, उनके जो स्मारक वगैरह है सरकार ने भी बोला था कि स्मारक बनाएंगे और जो सड़क था जिसमें प्रदीप जी का नाम नहीं है, तो हम लोग जब गांव में गए हुए थे तो देखा न तो वहां प्रदीप जी का स्मारक बना हुआ है और न ही उनके नाम से कोई रोड बना हुआ है। गांव में जिससे हम लोगों की मांग सीधी-सीधी है कि सरकार से शहीद को जो सम्मान मिलना चाहिए पहली चीज तो स्मारक मिलना चाहिए । दूसरी चीज जो भी सरकार ने किया वह ठीक है लेकिन शहीद को सम्मान तभी मिलता है, जब उसका स्मारक बन जाए और जो योगी जी ने बोला था कि स्मारक और सड़क का निर्माण होगा तो वह बन जाए । उस दिन हम कारगिल दिवस पर गए हुए थे तो वहां पर कुछ नहीं है । आज़ान नाम का कोई बोर्ड नहीं है अगर प्रदीप यादव जी का किसी से नाम पूछते हैं तो वहां पर कोई जानकारी किसी भी गांव वाले को नहीं है । और जिस दिन मुखाग्नि उनको दी गई थी वह आज भी वैसा ही पड़ा हुआ है । कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।

बाइट- रंजीत गुप्ता - अध्यक्ष -संस्था- देश की आवाज
----------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.