कन्नौजः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हुआ था. इसके बाद महादेवी गंगा घाट पर हवन सामग्री विसर्जन करने गई 7 लड़कियां गंगा नदी में डूब गई थीं. इनमें से पांच लड़कियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. जबकि, 2 किशोरियां लापता हो गई थीं. घटना के करीब 38 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने रविवार को एक किशोरी का शव बरामद कर लिया. वहीं, दूसरी की तलाश जारी है. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी कमलेश के घर भागवत कथा का आयोजन हुआ था. कथा समापन के बाद शुक्रवार की शाम ग्रामीण और परिजन महादेवी गंगा घाट पर हवन सामग्री विसर्जन करने आए थे. गंगा में स्नान करने के दौरान संजना, मुस्कान, अनु, लक्ष्मी, सरस्वती, अनुराधा और अलका गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गई थीं. घाट पर मौजूद ग्रामीणों और गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर अनु, लक्ष्मी, सरस्वती, अनुराधा, अलका को सुरक्षित निकाल लिया था. लेकिन, मुस्कान व संजना का कोई पता नहीं चला था. इसके बाद जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया था.
रविवार को एसडीआरएफ टीम ने करीब 38 घंटे बाद गंगा नदी में डूबी मुस्कान का शव खोज निकाला है. जबकि, संजना की तलाश में टीम सर्च अभियान चला रही है. शव बाहर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता जगदीश ने बताया कि घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूरी पर 38 घंटे बाद पुत्री का शव मिला है. अभी संजना की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेः ईद की मुबारकबाद देने जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत