कन्नौज: जिले में इन दिनों खाद की मारा-मारी चल रही है. ब्लैक में खाद की बिक्री होने के चलते किसानों को मंहगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है. कालाबाजारी रोकने के लिए एसडीएम सदर अपूर्वा यादव ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित खाद दुकानों पर छापेमारी की. एसडीएम ने दुकानों पर खाद का स्टाॅक चेक किया और अभिलेख भी देखे.
सरायमीरा में एसडीएम सदर अपूर्वा यादव और तहसीलदार अरविंद कुमार ने खाद दुकानों पर छापेमारी की. एसडीएम ने बताया कि खाद की किल्लत होने की शिकायतों के कारण यह छापेमारी की गई. अधिकारियों को देख कर अन्य दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर लिए. हालांकि इस दौरान एसडीएम ने तीन दुकानों के ही अभिलेख और स्टाॅक चेक किए, जबकि अन्य दुकानों में तहसीलदार अरविंद कुमार ने स्टाॅक चेक किया.
छापेमारी के दौरान कई दुकानों में खाद का स्टाॅक गड़बड़ मिला. इस बाबत दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही जो दुकानें बंद मिलीं, उन्हें नोटिस दिया जाएगा. खेती का सीजन होने की वजह से खाद की मांग बढ़ी है, लेकिन जिले में खाद न मिलने से किसान परेशान हैं.