कन्नौज: जिले में सुभाष नगर मोहल्ले के थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की शिकायतों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम और सीओ ने सब्जी मंडी पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. उन्होंने मंडी में दुकानें लगाने वाले लोगों को निर्देश दिया कि खरीद और ब्रिकी के दौरान लगातार सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखें.
सब्जी मंडी पहुंचा अफसरों का काफिला
सुभाष नगर मोहल्ले में गहरा तालाब के निकट सब्जी मंडी लगती है. सब्जी मंडी सुबह 5 बजे से 7 बजे तक खुली रहती है. पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन नहीं हो रहा है और लोग बिना मास्क के ही आ रहे हैं.
सब्जी की खरीद और ब्रिकी के दौरान लोगों की काफी भीड़ रहती है. शिकायत पर एसडीएम जयकरन और सीओ सिटी श्रीकान्त प्रजापति ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर बनाए गए नियमों का पालन न हुआ तो उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.