कन्नौज: औरेया जिले में शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन सर्तक हो गया है. गैर प्रान्तों से पैदल आने वाले प्रवासी मजदूरों की रोकथाम के लिए एसडीएम, पुलिस बल के साथ क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर निकले. इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर ठठिया कट के पास एक डीसीएम में सवार 50 प्रवासी मजदूरों को वहीं रोका गया और सभी को मेडिकल कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
मुख्यमंत्री ने दिए हैं आदेश
दरअसल औरेया हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को पैदल आने वाले प्रवासी मजदूरों को वहीं पर रोक लेने के निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद शनिवार की दोपहर एसडीएम ने पुलिस के साथ तिर्वा-औरेया मार्ग, तिर्वा-इन्दरगढ़ मार्ग व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया.
सभी को किया गया क्वारंटाइन
एक्सप्रेस-वे पर ठठिया कट के पास एक डीसीएम में सवार प्रवासी मजदूरों को देख अफसरों ने डीसीएम को रुकवाया. इसपर करीब 50 प्रवासी मजदूर शामिल थे. सभी हरियाणा से बिहार को जा रहे थे. इसपर सभी प्रवासी मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में लाकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. उप जिलाधिकारी जयकरन ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को अल्लागंज में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया हैं.