ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन से नहीं, लिवर इंफेक्शन से हुई थी सफाईकर्मी की मौत

औरैया जनपद के एरवा कटरा ब्लॉक के भौरपुर में तैनात सफाईकर्मी की कोविड वैक्सीन लगने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने कोविड वैक्सीन की वजह से मौत होने की बात कही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिवर में इंफेक्शन से मौत होने की बात सामने आई है.

सफाईकर्मी का फाइल फोटो.
सफाईकर्मी का फाइल फोटो.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:46 AM IST

कन्नौजः औरैया जनपद के एरवा कटरा ब्लॉक के भौरपुर में तैनात सफाईकर्मी की कोविड वैक्सीन लगने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने कोविड वैक्सीन की वजह से मौत होने की बात कही थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेथ ऑडिट कराते हुए पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिवर में इंफेक्शन से मौत होने की बात सामने आई है. इसके बाद सफाईकर्मी का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः लोडर चालक से सेल्स टैक्स कर्मी ने की धन उगाही, वीडियो वायरल


ये है पूरा मामला
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के खरौली गांव निवासी योगेश कुमार शंखवार (45) औरैया जनपद के एरवा कटरा ब्लॉक के भौरपुर गांव में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे. शनिवार की रात तबियत बिगड़ने पर परिजन योगेश को सीएचसी सौरिख लेकर पहुंचे थे. वहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने दावा किया कि 18 मार्च को एरवा कटरा के सीएचसी में कोविड वैक्सीन लगने के बाद योगेश की हालत बिगड़ गई थी. वैक्सीन की वजह से रिएक्शन होने से मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः 3 दिन से लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस, मिले ये सुराग

पोस्टमार्टम में लिवर में इंफेक्शन से मौत होने की हुई पुष्टि
कोविड वैक्सीन की वजह से मौत होने की जानकारी होने पर सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजहर को भेजकर डेथ ऑडिट कराया. इसमें योगेश के रोजाना शराब पीने की बात सामने आई थी. रविवार की देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिवर और फेफड़ों में संक्रमण के कारण मौत होने की बात सामने आई. सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिवर इंफेक्शन से मौत होने की बात सामने आई है. विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन की वजह से सफाईकर्मी की मौत नहीं हुई है.

कन्नौजः औरैया जनपद के एरवा कटरा ब्लॉक के भौरपुर में तैनात सफाईकर्मी की कोविड वैक्सीन लगने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने कोविड वैक्सीन की वजह से मौत होने की बात कही थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेथ ऑडिट कराते हुए पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिवर में इंफेक्शन से मौत होने की बात सामने आई है. इसके बाद सफाईकर्मी का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः लोडर चालक से सेल्स टैक्स कर्मी ने की धन उगाही, वीडियो वायरल


ये है पूरा मामला
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के खरौली गांव निवासी योगेश कुमार शंखवार (45) औरैया जनपद के एरवा कटरा ब्लॉक के भौरपुर गांव में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे. शनिवार की रात तबियत बिगड़ने पर परिजन योगेश को सीएचसी सौरिख लेकर पहुंचे थे. वहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने दावा किया कि 18 मार्च को एरवा कटरा के सीएचसी में कोविड वैक्सीन लगने के बाद योगेश की हालत बिगड़ गई थी. वैक्सीन की वजह से रिएक्शन होने से मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः 3 दिन से लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस, मिले ये सुराग

पोस्टमार्टम में लिवर में इंफेक्शन से मौत होने की हुई पुष्टि
कोविड वैक्सीन की वजह से मौत होने की जानकारी होने पर सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजहर को भेजकर डेथ ऑडिट कराया. इसमें योगेश के रोजाना शराब पीने की बात सामने आई थी. रविवार की देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिवर और फेफड़ों में संक्रमण के कारण मौत होने की बात सामने आई. सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिवर इंफेक्शन से मौत होने की बात सामने आई है. विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन की वजह से सफाईकर्मी की मौत नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.