ETV Bharat / state

कन्नौज : जल्द शुरू होगा ऐतिहासिक संयोगिता मार्ग की चौड़ीकरण का काम

यूपी के कन्नौज जिले के ऐतिहासिक संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. भाजपा नेता प्रखर मिश्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सड़क चौड़ीकरण के लिए पत्र लिखा था. पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने जांच के बाद चौड़ीकरण की जरूरत को सही पाया है. संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण होने से फर्रुखाबाद और हरदोई जाना आसान हो जाएगा.

जल्द दूर होगी ऐतिहासिक संयोगिता मार्ग की बदहाली.
जल्द दूर होगी ऐतिहासिक संयोगिता मार्ग की बदहाली.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:48 PM IST

कन्नौज : जिले के ऐतिहासिक संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. भाजपा नेता प्रखर मिश्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सड़क चौड़ीकरण के लिए पत्र लिखा था. पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने जांच के बाद चौड़ीकरण की जरूरत को सही पाया है. माना जा रहा है कि जल्द ही संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा. मार्ग चौड़ीकरण होने से फर्रुखाबाद और हरदोई जाना आसान हो जाएगा.

निरीक्षण में मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सही पाया गया

भाजपा के युवा नेता प्रखर मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिखकर संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की. इसके बाद पीडब्ल्यूडी अभियंता ने मौके पर निरीक्षण किया तो पाया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सही है. अब जांच अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है. उनका कहना है शासन से स्वीकृत होने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण शुरू कराया जाएगा. प्रखर मिश्रा ने बताया कि संयोगिता मार्ग का जुड़ाव फर्रुखाबाद से है. कुसुमखोर घाट होते हुए हरदोई जाने का भी यह संपर्क मार्ग है. उनका कहना है इस मार्ग के चौड़ीकरण से तीन जनपदों को इसका लाभ मिल सकेगा.

राजा जयचंद्र की पुत्री संयोगिता के नाम पर पड़ा इस सड़क का नाम

दरअसल, कन्नौज जिले में गंगा नदी के किनारे से संयोगिता मार्ग निकला है. बताते हैं कि महाराजा जयचंद्र ने अपनी पुत्री संयोगिता के नाम पर इसका नामकरण किया था. माना जाता है कि उनका परिवार इस रास्ते से अपनी कुलदेवी मां क्षेमकली देवी के मंदिर दर्शन करने रोजाना आता था. जयचंद्र के जमाने में यह शाही रास्ता हुआ करता था. जो फर्रुखाबाद होते हुए दिल्ली तक जाता था. सत्ता बदली राज बदला तो धीरे-धीरे यह ऐतिहासिक मार्ग पूरी तरह खत्म हो गया. साल 2003 में कन्नौज के सांसद बने अखिलेश यादव ने फिर इस मार्ग का जीर्णोद्धार कराया. तब यह संयोगिता मार्ग सरकार व आमजन की नजरों में आया. इस सड़क पर यातायात बढ़ा तो इसके चौड़ीकरण की जरूरत भी बढ़ी. अब उम्मीद है कि जल्द ही इस मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा.

कन्नौज : जिले के ऐतिहासिक संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. भाजपा नेता प्रखर मिश्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सड़क चौड़ीकरण के लिए पत्र लिखा था. पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने जांच के बाद चौड़ीकरण की जरूरत को सही पाया है. माना जा रहा है कि जल्द ही संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा. मार्ग चौड़ीकरण होने से फर्रुखाबाद और हरदोई जाना आसान हो जाएगा.

निरीक्षण में मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सही पाया गया

भाजपा के युवा नेता प्रखर मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिखकर संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की. इसके बाद पीडब्ल्यूडी अभियंता ने मौके पर निरीक्षण किया तो पाया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सही है. अब जांच अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है. उनका कहना है शासन से स्वीकृत होने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण शुरू कराया जाएगा. प्रखर मिश्रा ने बताया कि संयोगिता मार्ग का जुड़ाव फर्रुखाबाद से है. कुसुमखोर घाट होते हुए हरदोई जाने का भी यह संपर्क मार्ग है. उनका कहना है इस मार्ग के चौड़ीकरण से तीन जनपदों को इसका लाभ मिल सकेगा.

राजा जयचंद्र की पुत्री संयोगिता के नाम पर पड़ा इस सड़क का नाम

दरअसल, कन्नौज जिले में गंगा नदी के किनारे से संयोगिता मार्ग निकला है. बताते हैं कि महाराजा जयचंद्र ने अपनी पुत्री संयोगिता के नाम पर इसका नामकरण किया था. माना जाता है कि उनका परिवार इस रास्ते से अपनी कुलदेवी मां क्षेमकली देवी के मंदिर दर्शन करने रोजाना आता था. जयचंद्र के जमाने में यह शाही रास्ता हुआ करता था. जो फर्रुखाबाद होते हुए दिल्ली तक जाता था. सत्ता बदली राज बदला तो धीरे-धीरे यह ऐतिहासिक मार्ग पूरी तरह खत्म हो गया. साल 2003 में कन्नौज के सांसद बने अखिलेश यादव ने फिर इस मार्ग का जीर्णोद्धार कराया. तब यह संयोगिता मार्ग सरकार व आमजन की नजरों में आया. इस सड़क पर यातायात बढ़ा तो इसके चौड़ीकरण की जरूरत भी बढ़ी. अब उम्मीद है कि जल्द ही इस मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.