कन्नौज: राजकीय मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयोलाजी टीम ने सोमवार को सीएचसी तिर्वा पहुंचकर तबलीगी जमात के 7 लोगों का सैंपल लिया. सैंपल को परीक्षण के लिए केजीएमयू की प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयोलाजी के एचओडी, नोडल अधिकारी, लैब टेक्नीशियन की टीम सोमवार की दोपहर 1 बजे के करीब सीएचसी तिर्वा पहुंची. पूरी टीम पीपीई से लैस थी. यहां के आईसोलेसन वार्ड में पहुंचकर जिन सात लोगों के सैंपल फेल हुए थे, उनके सैंपल फिर से लिए गए.
एचओडी डॉ.संजीव त्रिपाठी ने बताया कि सभी संदिग्धों के लार्वा के सैंपल ले लिए गए हैं. इनको परीक्षण के लिए केजीएमयू लखनऊ की माइक्रोबॉयोलाजी की लैब में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. जल्द ही परीक्षण की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिल जाएगी. बता दें कि सीएचसी तिर्वा में तबलीगी जमात के 11 लोगों को आईसोलेसन में रखा गया हैं. इनमें चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं सात लोगों के सैंपल फेल होने की वजह से दोबारा इनके सैंपल को जांच को भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- तबलीगी जमात की वजह से बढे़ उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस: मुख्य सचिव