कन्नौजः गाजियाबाद में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कन्नौज को ज्ञापन सौंंपा. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके जमकर प्रदर्शन किया. सपा नेता नबाब सिंह ने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही गाजियाबाद में मृतक पत्रकार के परिजनों को 20 लाख रुपये दिए जाएं.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस दौरान उन्होंने 22 जून को हुई कानपुर की घटना का भी जिक्र किया. जिसमें बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करके फिरौती के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी. दरअसल, बीते 22 जून को कानपुर में एक लैब टेक्निशन का अपहरण हो गया था. अपहरण कर्ताओं ने पीड़ित परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
गाजियाबाद में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर कन्नौज जिले में सपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने समाजबादी पार्टी जिंन्दाबाद के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने यूपी सरकार से कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि सपा के कार्यकर्ता प्रदेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे.
इसे पढ़ें- उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 319 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव