ETV Bharat / state

कन्नौज में अखिलेश यादव बोले, बीजेपी से जनता है त्रस्त नफरत फैलाने वाले हों बैन - Akhilesh Yadav in Kannauj

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने सपा प्रत्या के समर्थन के लिए जनता से अपील की. साथ ही सरकार पर निशाना साधा.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : May 3, 2023, 9:06 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

कन्नौजः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. सदर नगर पालिकाध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी याशमीन समेत पांच नगर पंचायत व तीन नगर पालिका प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पार्टी कार्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध चरम सीमा पर है. जब इनसे विकास की बात करते हैं तो वह तमंचा की बात करते हैं. जनता बीजेपी की नीतियों से त्रस्त है. कन्नौज में जितना समाजवादियों ने बनाया उतना ही बना है. मुख्यमंत्री और बीजेपी वाले विकास की बात करते है छह साल में खिड़कियों में शीशे तक नहीं लगा पाए है. कहा कि नफरत फैलाने वाले बैन होने चाहिए चाहे फिर कोई भी हो.

क्या है पूरा मामला?
तिर्वा रोड स्थित सपा के पार्टी कार्यालय में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि सपा सरकार में कन्नौज में तमाम विकास कार्य किए गए. तालग्राम में आधुनिक फॉरेसिंक लैब बनाई गई, जितना समाजवादियों ने बनाया उतना ही बना है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और बीजेपी वाले विकास की बात करते हैं. छह साल हो गए हैं खिड़कियों में कांच तक नहीं लगा पाए हैं. सरकार कह रही थी कि आलू खरीद लेगें. जब समाजवादियों ने शोर मचाया कोल्ड मालिकों पर प्रेशर बनाकर थोड़ा आलू रखवा दिया. एक किसान का आलू नहीं खरीदा गया. खानापूर्ति के लिए आलू मंडी चला दी. मंडी में रंग पोत दिया और अपने लोगों को दुकानें आवंटित कर दी गई. मुख्यमंत्री गोबर प्लांट की बात करते हैं. गोबर प्लांट की बात करते-करते भूल गए कि यहां पर जनता को इत्र पार्क चाहिए गोबर पार्क नहीं.

अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमको मजबूरी में कहना पड़ा कि गोबर पार्क अपने यहां ले जाइए और इत्र पार्क शुरू करवा दीजिए. कहा कि वह कहीं नहीं पढ़े है. तंज कसते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे डिग्री ले ली है. जब बीजेपी को लगता है कि वह सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकती है तो कभी कभी बहुजन समाजवादी पार्टी को आगे कर देती है. कहा कि नगर निकाय का चुनाव सपा जीतेगी. जनता भारतीय जनता पार्टी से त्रस्त है. इनकी नीतियों से त्रस्त है. सरकार में रहते हुए जो आमजन को सुविधाएं मिलनी चाहिए वो सुविधाएं नहीं मिल पाई है. जहां मंहगाई बढ़ी है वहीं हाउस टैक्स भी बढ़ा है. दावे तो बड़े बड़े किए थे कि गंगा मईया साफ होगी. काली नदी से लेकर कन्नौज के जितने नाले है सभी गंगा नदी में गिरते है. मेयर और चैयरमैन इनके होने के बावजूद कूड़ा साफ नहीं हो सकी. जनता सड़कों पर है. जनता इनके खिलाफ मतदान करेगी. बजरंगदल को बैन किए जाने के सवाल पर कहा कि इस देश से समाज से नफरत बैन हो. नफरत फैलाने वाले चाहे फिर कोई भी हो वो बैन हो.

पढ़ेंः संतकबीरनगर में सीएम योगी बोले, यूपी में बंद हो गई हफ्ता वसूली

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

कन्नौजः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. सदर नगर पालिकाध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी याशमीन समेत पांच नगर पंचायत व तीन नगर पालिका प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पार्टी कार्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध चरम सीमा पर है. जब इनसे विकास की बात करते हैं तो वह तमंचा की बात करते हैं. जनता बीजेपी की नीतियों से त्रस्त है. कन्नौज में जितना समाजवादियों ने बनाया उतना ही बना है. मुख्यमंत्री और बीजेपी वाले विकास की बात करते है छह साल में खिड़कियों में शीशे तक नहीं लगा पाए है. कहा कि नफरत फैलाने वाले बैन होने चाहिए चाहे फिर कोई भी हो.

क्या है पूरा मामला?
तिर्वा रोड स्थित सपा के पार्टी कार्यालय में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि सपा सरकार में कन्नौज में तमाम विकास कार्य किए गए. तालग्राम में आधुनिक फॉरेसिंक लैब बनाई गई, जितना समाजवादियों ने बनाया उतना ही बना है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और बीजेपी वाले विकास की बात करते हैं. छह साल हो गए हैं खिड़कियों में कांच तक नहीं लगा पाए हैं. सरकार कह रही थी कि आलू खरीद लेगें. जब समाजवादियों ने शोर मचाया कोल्ड मालिकों पर प्रेशर बनाकर थोड़ा आलू रखवा दिया. एक किसान का आलू नहीं खरीदा गया. खानापूर्ति के लिए आलू मंडी चला दी. मंडी में रंग पोत दिया और अपने लोगों को दुकानें आवंटित कर दी गई. मुख्यमंत्री गोबर प्लांट की बात करते हैं. गोबर प्लांट की बात करते-करते भूल गए कि यहां पर जनता को इत्र पार्क चाहिए गोबर पार्क नहीं.

अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमको मजबूरी में कहना पड़ा कि गोबर पार्क अपने यहां ले जाइए और इत्र पार्क शुरू करवा दीजिए. कहा कि वह कहीं नहीं पढ़े है. तंज कसते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे डिग्री ले ली है. जब बीजेपी को लगता है कि वह सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकती है तो कभी कभी बहुजन समाजवादी पार्टी को आगे कर देती है. कहा कि नगर निकाय का चुनाव सपा जीतेगी. जनता भारतीय जनता पार्टी से त्रस्त है. इनकी नीतियों से त्रस्त है. सरकार में रहते हुए जो आमजन को सुविधाएं मिलनी चाहिए वो सुविधाएं नहीं मिल पाई है. जहां मंहगाई बढ़ी है वहीं हाउस टैक्स भी बढ़ा है. दावे तो बड़े बड़े किए थे कि गंगा मईया साफ होगी. काली नदी से लेकर कन्नौज के जितने नाले है सभी गंगा नदी में गिरते है. मेयर और चैयरमैन इनके होने के बावजूद कूड़ा साफ नहीं हो सकी. जनता सड़कों पर है. जनता इनके खिलाफ मतदान करेगी. बजरंगदल को बैन किए जाने के सवाल पर कहा कि इस देश से समाज से नफरत बैन हो. नफरत फैलाने वाले चाहे फिर कोई भी हो वो बैन हो.

पढ़ेंः संतकबीरनगर में सीएम योगी बोले, यूपी में बंद हो गई हफ्ता वसूली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.