ETV Bharat / state

पुष्पराज जैन और एक अन्य इत्र कारोबारी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, 4 करोड़ से अधिक नकद और सोना बरामद - अखिलेश के करीबी पुष्पराज जैन

इनकम टैक्स चोरी के शक में पीयूष जैन के बाद आयकर की टीम ने सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों समेत सभी ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है.

सपा एमएलसी के घर छापेमारी
सपा एमएलसी के घर छापेमारी
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 4:46 PM IST

कन्नौज: इनकम टैक्स चोरी के शक में पीयूष जैन के बाद आयकर की टीम ने सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों समेत सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. बीते शुक्रवार को सुबह सात बजे सभी जगह एक साथ टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी. वहीं, दूसरे दिन भी टीम की कार्रवाई जारी है. घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सूत्रों की माने तो अभी तक कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है. लेकिन एमएलसी के घर से बड़ी संख्या में शेयर पत्र मिले हैं.

सपा एमएलसी के घर छापेमारी

इधर, शनिवार को इत्र कारोबारी फौजान मलिक के यहां चार सदस्यीय टीम कैश गिनने वाली मशीन के साथ पहुंची. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फौजान के आवास पर कैश की काउंटिंग खत्म हो चुकी है और बैंक कर्मी नोट गिनने की मशीन लेकर चले गए हैं. बैंक कर्मी की मानें तो फौजान के घर से करीब 4 से 6 करोड़ की नकदी के साथ सोना भी बरामद हुआ है. वहीं, इनकम टैक्स टीम की जांच अभी भी जारी है.

सपा एमएलसी के घर छापेमारी

बैंक कर्मी के मुताबिक फौजान मलिक के यहां पर पांच सौ, दो हजार, पचास व पांच की गड्डियां मिली है. जिसमें पांच सौ की गड्डियां ज्यादा है. साथ ही टीम के हाथ सोना भी लगा है. बैंक कर्मी ने बताया कि दो से लेकर छह करोड़ तक का कैश हो सकता है. करीब तीन चार घंटों तक कैश की काउंटिंग चली है, अभी नोटों की गिनती हुई है. कैश कितना है वह बताना मुश्किल है. हालाकिं टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

दूसरे दिन भी जारी छापेमारी
समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी व एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व कारखानों पर आयकर टीम ने छापा मारे हैं. टीम ने दोनों इत्र कारोबारियों के कानपुर में सात व कन्नौज में 13 स्थानों पर एक साथ छापा मारा. इसके अलावा मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, हाथरस, गुजरात व तमिलनाडु में भी 35 स्थानों पर छापामारी की गई है. बताया जा रहा है कि 175 अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं.

सूत्रों की मानें तो एमएलसी के घर पर बड़ी संख्या में शेयर पत्र मिले हैं. जबकि टीम को अभी तक कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है. कार्रवाई के दौरान पम्पी जैन घर पर ही मौजूद है. वहीं, फौजान मलिक के मुनिम से टीम पूछताछ में जुटी है. टीम ने मुनिम के भटपुरी मोहल्ला स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर पूछताछ की. मुनिम के मेडिकल स्टोर पर टीम पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि कन्नौज के कई अन्य इत्र कारोबारी भी आयकर टीम की रडार पर है. देर सबेर उनके यहां भी छापे पड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - बनारसी दीदी: जब बुनकरों ने कहा, 'भाजपा सरकार का खाली आवाजे बढ़िया है, ये एक नंबर का झूठा निकला'

अखिलेश यादव के करीबी है एमएलसी पुष्पराज जैन

सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी की गिनती सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों में की जाती है. समाजवादी इत्र बनाने से लेकर लांच करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इत्र लांच करने के बाद वो सियासी पार्टियों के निशाने पर थे. एमएलसी के यहां छापेमारी से सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है.

एमएलसी के मोहल्ला के ही रहने वाले है पीयूष जैन

गौरतलब है कि टैक्स चोरी के शक में छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के पैतृक आवास व कानपुर आवास पर डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की थी. टीम को कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 19 करोड़ नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन तेल बरामद किया था. जबकि कानपुर वाले आवास से टीम को 177.45 करोड़ कैश मिले थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: इनकम टैक्स चोरी के शक में पीयूष जैन के बाद आयकर की टीम ने सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों समेत सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. बीते शुक्रवार को सुबह सात बजे सभी जगह एक साथ टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी. वहीं, दूसरे दिन भी टीम की कार्रवाई जारी है. घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सूत्रों की माने तो अभी तक कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है. लेकिन एमएलसी के घर से बड़ी संख्या में शेयर पत्र मिले हैं.

सपा एमएलसी के घर छापेमारी

इधर, शनिवार को इत्र कारोबारी फौजान मलिक के यहां चार सदस्यीय टीम कैश गिनने वाली मशीन के साथ पहुंची. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फौजान के आवास पर कैश की काउंटिंग खत्म हो चुकी है और बैंक कर्मी नोट गिनने की मशीन लेकर चले गए हैं. बैंक कर्मी की मानें तो फौजान के घर से करीब 4 से 6 करोड़ की नकदी के साथ सोना भी बरामद हुआ है. वहीं, इनकम टैक्स टीम की जांच अभी भी जारी है.

सपा एमएलसी के घर छापेमारी

बैंक कर्मी के मुताबिक फौजान मलिक के यहां पर पांच सौ, दो हजार, पचास व पांच की गड्डियां मिली है. जिसमें पांच सौ की गड्डियां ज्यादा है. साथ ही टीम के हाथ सोना भी लगा है. बैंक कर्मी ने बताया कि दो से लेकर छह करोड़ तक का कैश हो सकता है. करीब तीन चार घंटों तक कैश की काउंटिंग चली है, अभी नोटों की गिनती हुई है. कैश कितना है वह बताना मुश्किल है. हालाकिं टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

दूसरे दिन भी जारी छापेमारी
समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी व एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व कारखानों पर आयकर टीम ने छापा मारे हैं. टीम ने दोनों इत्र कारोबारियों के कानपुर में सात व कन्नौज में 13 स्थानों पर एक साथ छापा मारा. इसके अलावा मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, हाथरस, गुजरात व तमिलनाडु में भी 35 स्थानों पर छापामारी की गई है. बताया जा रहा है कि 175 अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं.

सूत्रों की मानें तो एमएलसी के घर पर बड़ी संख्या में शेयर पत्र मिले हैं. जबकि टीम को अभी तक कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है. कार्रवाई के दौरान पम्पी जैन घर पर ही मौजूद है. वहीं, फौजान मलिक के मुनिम से टीम पूछताछ में जुटी है. टीम ने मुनिम के भटपुरी मोहल्ला स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर पूछताछ की. मुनिम के मेडिकल स्टोर पर टीम पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि कन्नौज के कई अन्य इत्र कारोबारी भी आयकर टीम की रडार पर है. देर सबेर उनके यहां भी छापे पड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - बनारसी दीदी: जब बुनकरों ने कहा, 'भाजपा सरकार का खाली आवाजे बढ़िया है, ये एक नंबर का झूठा निकला'

अखिलेश यादव के करीबी है एमएलसी पुष्पराज जैन

सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी की गिनती सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों में की जाती है. समाजवादी इत्र बनाने से लेकर लांच करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इत्र लांच करने के बाद वो सियासी पार्टियों के निशाने पर थे. एमएलसी के यहां छापेमारी से सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है.

एमएलसी के मोहल्ला के ही रहने वाले है पीयूष जैन

गौरतलब है कि टैक्स चोरी के शक में छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के पैतृक आवास व कानपुर आवास पर डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की थी. टीम को कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 19 करोड़ नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन तेल बरामद किया था. जबकि कानपुर वाले आवास से टीम को 177.45 करोड़ कैश मिले थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 1, 2022, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.